Hindi Newsगैलरीलाइफस्टाइलझगड़ालू पड़ोसी से पड़ गया है वास्ता तो अपनाएं ये टिप्स, बनी रहेगी अच्छी बॉन्डिंग

झगड़ालू पड़ोसी से पड़ गया है वास्ता तो अपनाएं ये टिप्स, बनी रहेगी अच्छी बॉन्डिंग

अगर आपका भी ऐसे ही कुछ पड़ोसियों से पाला पड़ गया है तो उनसे लड़ने की जगह अपनाएं ये मजेदार टिप्स, अच्छी बन जाएगी आपकी बॉन्डिंग।

Manju MamgainTue, 17 Sep 2024 09:25 AM
1/7

झगड़ालू पड़ोसी से कैसे निपटें

घर खरीदते समय लोग अकसर बिजली, पानी और सुरक्षा से जुड़े इंतजामों पर तो गौर करते हैं लेकिन आस-पड़ोस पर गौर करना भूल जाते हैं। जिसकी वजह से कई बार झगड़ालू पड़ोसी से वास्ता पड़ जाता है। झगड़ालू पड़ोसी ना सिर्फ आपकी मानसिक सेहत खराब करते हैं बल्कि आपके लिए कई तरह की मुश्किलों का कारण भी बन सकते हैं। अगर आपका भी ऐसे ही कुछ पड़ोसियों से पाला पड़ गया है तो उनसे लड़ने की जगह अपनाएं ये मजेदार टिप्स, अच्छी बन जाएगी आपकी बॉन्डिंग।

2/7

पड़ोसियों से बॉन्डिंग स्ट्रांग बनाते हैं ये टिप्स

धीरे-धीरे बढ़ाएं मेलजोल- तीज-त्योहारों पर पड़ोसियों से मिलने उनके घर जाएं, सोसायटी में होने वाले फंक्शन में पड़ोसियों के साथ मिलकर तैयारियों में हिस्सा लें। इस तरह आप लोगों को एक-दूसरे को समझने का मौका मिलेगा और आपकी बॉन्डिंग स्ट्रांग बनेगी।

3/7

झगड़े की जगह बात करने की कोशिश करें

किसी भी मुद्दे पर बहस करने की जगह उसका हल निकालने की कोशिश करें। एक दूसरे से बात करने पर आप अपनी बात दूसरों को आसानी से समझ पाएंगे। ऐसा करने से आपकी आधी परेशानी अपने आप ही खत्म हो जाएगी।

4/7

नजरअंदाज करें

अगर आपके पड़ोसी को रोज एक नई बात पर बहस करने में मजा आता है तो उन्हें नजर अंदाज करना शुरू कर दें। हो सकता है कि उसे आपका ये इशारा समझ आ जाए।

5/7

पर्सनल लाइफ से रखें दूर

अगर आपका पड़ोसी बार-बार आपसे आपकी निजी बातों को जानने की कोशिश करता है तो बात को टालने की कोशिश करें। झगड़ालू पड़ोसियों से अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा दूर रखें।

6/7

जरूरत पड़ने पर करें मदद

अगर आपके पड़ोसी किसी बात को लेकर परेशान हैं या फिर उन्हें किसी चीज की वाकई जरूरत है तो उनकी मदद करें। ऐसा करके आप उनके साथ अपना बॉड मजबूत बना सकते हैं।

7/7

सुनाना ही नहीं सुनना भी सीखें

पड़ोसी से शिकायत करने से पहले उसकी बात को भी तसल्ली से सुनना सीखें। हो सकता है उसकी बात सुनने के बाद आपको कुछ कहने की जरूर ही ना पड़े और आपकी दोस्ती गहरी हो जाए।