साड़ी के साथ जब तक फिटिंग और सही डिजाइन का ब्लाउज ना हो पूरा लुक परफेक्ट नहीं दिखता है। अगर आप इस वेडिंग सीजन फिर से डोरी वाले ब्लाउज बनवाने वाली हैं तो जरा रुकें और इन स्टाइलिश बैक डिजाइन के ब्लाउज को जरूर देख लें। जो ना केवल बैकलेस हैं बल्कि अट्रैक्टिव भी है। साथ ही भीड़ में सबसे अलग दिखेगा।
बोट नेक में बैक साइड बिल्कुल बोरिंग सा दिखता है। आप चाहें तो ब्लाउज के बैक पर इस तरह की डिजाइन को बनवा सकती हैं। ये आपके बोट नेक ब्लाउज में ग्लैमर ऐड करने में मदद करेगा।
बैक पर हर बार डोरी नहीं बनवाना चाहती हैं तो इस तरह से अपने हैवी एंब्रायडरी ब्लाउज को बनवाएं। जिसके बैक पर यू शेप बनवाएं और साथ ही बैकलेस डिजाइन के साथ लुक को कंप्लीट करें।
डोरी वाले गले से बोर होकर अक्सर महिलाएं कॉलर या दूसरी डिजाइन बनवाती हैं लेकिन उसमे बैक वाला लुक काफी सिंपल दिखता है। लेकिन अब आप कॉलर में इस तरह से डिजाइन बनवाकर बैकलेस ब्लाउज वाला लुक पा सकती हैं। सबसे खास बात कि इस तरह के ब्लाउज काफी कंफर्टेबल होते हैं।
डोरी लगवाने पर काफी सारे ब्लाउज की डिजाइन अनकंफर्टेबल हो जाती है। ऐसे में ये बैकलेस डिजाइन सबसे परफेक्ट दिखेगी। ये बैकलेस होने के साथ ही कंधे पर आसानी से टिके रहते हैं। जिससे हैवी साड़ियों को कैरी करना आसान हो जाता है।
काफी सारे कपड़ों को बीच से काटकर बनाना मुश्किल होता है। ऐसे में ये महल वाली डिजाइन रॉयल और क्लासी लुक दिखता है।
हर ब्लाउज में डोरी और डीप नेक बनवाकर बोर हो चुकी हैं तो इस तरह के कट लगे ब्लाउज के बैक भी अट्रैक्टिव दिखते हैं। चिकनकारी साड़ी पर ये ब्लाउज डिजाइन एलिगेंट लुक देंगे।