mehndi design 7 eid special hand henna designs chand Arabic easy and simple patterns मेहंदी के ये 7 डिजाइन्स ईद के लिए हैं बेस्ट, हाथों में दिखेगा चांद का नूर
Hindi Newsगैलरीलाइफस्टाइलमेहंदी के ये 7 डिजाइन्स ईद के लिए हैं बेस्ट, हाथों में दिखेगा चांद का नूर

मेहंदी के ये 7 डिजाइन्स ईद के लिए हैं बेस्ट, हाथों में दिखेगा चांद का नूर

  • Eid Special Henna: ईद पर अगर कुछ सिंपल और सोबर डिजाइन्स लगाने का प्लान कर रहे हैं तो ये हिना पैटर्न्स एकदम परफेक्ट हैं। यहां 7 ऐसे डिजाइन्स हैं जिन्हें आप लगा सकती हैं।

Kajal SharmaThu, 27 March 2025 11:24 AM
1/8

ईद पर लगाएं ये खास मेहंदी डिजाइन्स

ईद के मौके पर हर कोई चाहता है कि उसके हाथों पर सजी मेहंदी सबसे खास हो। अगर आप सिंपल और आसानी से लगने वाले डिजाइन्स खोज रहे हैं तो यहां आपके लिए 7 पैटर्न्स हैं।

2/8

हाथों पर सजाएं चांद

ईद पर चांद का दीदार करने के साथ हाथों पर चांद की झलक दिखे तो क्या कहना। बैक हैंड पर ये मेहंदी खूब जंचेगी।

3/8

जूलरी वाली मेहंदी

बैक हैंड पर सिंपल जूलरी वाला पैटर्न काफी सुंदर लगेगा। इसमें ईद का चांद भी नजर आ रहा है।

4/8

सिंपल डिजाइन

अगर त्योहार की भागमभाग में आपके पास वक्त कम है तो यह सिंपल डिजाइन फ्रंट या बैक दोनों जगह लगा सकते हैं।

5/8

फ्लोरल मेहंदी

फूलों वाली यह सिंपल डिजाइन काफी सोबर है। इसे आसानी से और कम समय में लगा सकते हैं।

6/8

क्यूट मेहंदी

बैक हैंड पर ये डिजाइन एकदम सिंपल और मिनिमलिस्ट है। हालांकि देखने में काफी खूबसूरत लगती है।

7/8

ईद का चांद

ईद पर हाथ में सिर्फ चांद बनाना चाहते हैं तो पैटर्न भी खूबसूरत है। Image Credit: stainycones.__

8/8

3 डी मेहंदी

बैक हैंड पर 3डी स्टाइल ये पैटर्न भी जंचता है। Image Credit: henna_art_jabalpur Instagram