ईद के मौके पर हर कोई चाहता है कि उसके हाथों पर सजी मेहंदी सबसे खास हो। अगर आप सिंपल और आसानी से लगने वाले डिजाइन्स खोज रहे हैं तो यहां आपके लिए 7 पैटर्न्स हैं।
ईद पर चांद का दीदार करने के साथ हाथों पर चांद की झलक दिखे तो क्या कहना। बैक हैंड पर ये मेहंदी खूब जंचेगी।
बैक हैंड पर सिंपल जूलरी वाला पैटर्न काफी सुंदर लगेगा। इसमें ईद का चांद भी नजर आ रहा है।
अगर त्योहार की भागमभाग में आपके पास वक्त कम है तो यह सिंपल डिजाइन फ्रंट या बैक दोनों जगह लगा सकते हैं।
फूलों वाली यह सिंपल डिजाइन काफी सोबर है। इसे आसानी से और कम समय में लगा सकते हैं।
बैक हैंड पर ये डिजाइन एकदम सिंपल और मिनिमलिस्ट है। हालांकि देखने में काफी खूबसूरत लगती है।
ईद पर हाथ में सिर्फ चांद बनाना चाहते हैं तो पैटर्न भी खूबसूरत है। Image Credit: stainycones.__
बैक हैंड पर 3डी स्टाइल ये पैटर्न भी जंचता है। Image Credit: henna_art_jabalpur Instagram