भारतीय महिलाओं का साड़ी को ले कर एक खास तरह का लगाव है। बिना साड़ी के तो उनके वॉर्डरोब की कल्पना करना ही मुश्किल है। डेली वियर हो या कोई शादी-पार्टी, हर एक मौके के लिए उनके पास नई सादी रेडी रहती है। हालांकि साड़ी की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करता है उसका ब्लाउज पीस। अगर ब्लाउज का डिजाइन अच्छा है तो सिंपल सी साड़ी भी बिल्कुल डिजाइनर लगती है। बस इसलिए आज हम आपके लिए कुछ लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन खोजकर लाए हैं, आप इन जैसा ही कुछ स्टिच करा कर अपने लुक को और भी ज्यादा स्टाइलिश बना सकती हैं।
अब वो गोल गले का जमाना गया, आज ट्रेंड है वी नेक शेप का। ये देखने में बेहद ही स्टाइलिश लगता है। चाहे डेली वियर की हल्की साड़ी हो या किसी खास मौके के लिए कोई हेवी साड़ी, ये स्टाइलिश नेक डिजाइन हर किसी के साथ परफेक्ट लगेगा। ( Image Credit: farheen_panjwani)
अपनी साड़ी के लिए आप ये स्टाइलिश बैंक डिजाइन भी चूज कर सकती हैं। ये ट्राएंगल शेप नेक पैटर्न आपकी सिल्क की साड़ियों के साथ खूब जचने वाला है। किसी भी खास मौके के लिए साड़ी तैयार करवा रही हैं, तो इस नए डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। ( Image Credit: Pinterest)
बैकलेस ब्लाउज तो हमेशा ही काफी ट्रेंड में बना रहता है। ऐसे में अगर आप भी बैकलेस ब्लाउज पीस स्टिच कराने की सोच रही हैं तो ये ये स्टाइलिश डोरी पैटर्न ट्राई कर सकती हैं। ये डिजाइन आपकी हर तरह की साड़ियों के साथ परफेक्ट लगेगा। (Image Credit: vastragyaan)
कोई बहुत ही स्टाइलिश और फैंसी ब्लाउज डिजाइन खोज रही हैं तो ये पैटर्न आपको जरूर पसंद आएगा। ये बैक पैटर्न अपने आप में ही बहुत यूनिक है और पहनने के बाद आपका ओवरऑल लुक बेहद ही स्टाइलिश लगने वाला है। इसमें खूबसूरत टेसल्स की मदद से और भी खूबसूरत लुक दिया जा सकता है। (Image Credit: Pinterest)
बैकलेस ब्लाउज पहनने का मन नहीं है तो ये बटन वाला यूनिक ब्लाउज डिजाइन भी सिलेक्ट कर सकती हैं। ये भी देखने में बहुत ही ज्यादा सुंदर लगेगा। इसे आप अपने डेली वियर की साड़ियों के लिए भी स्टिच करा सकती हैं। इससे सिंपल सी साड़ी भी बिल्कुल डिजाइनर लगेगी। ( Image Credit: vastragyaan)
लटकन वाला ब्लाउज डिजाइन स्टिच कराना चाहती हैं तो ये हेवी लटकन डिजाइन भी स्टिच करा सकती हैं। ये हर तरह की साड़ी के साथ काफी अच्छा लगता है और पहनने के बाद इसका ओवरऑल लुक बड़ा ही सुंदर आता है। (Image Credit: vastragyaan)