ऑफिस या कॉलेज कुर्ता पहनकर जाती हैं लेकिन वहीं बोरिंग लुक से परेशान हैं तो जरा इन लेटेस्ट पैटर्न के कुर्ते सिलवा लें। ये कुर्ते जींस लेकर पलाजो पर अट्रैक्टिव लुक देंगे। साथ ही आपको बिना वेस्टर्न वियर पहने ही गॉर्जियस दिखाएंगे।
स्लीवलेस और राउंड नेक डिजाइन वाले इस फ्रंट कट कुर्ते के साथ ब्रॉड डिजाइन के पलाजो काफी क्लासी लुक देंगे। इस तरह के कुर्ते आसानी से कॉलेज और ऑफिस में कैजुअल लुक के लिए पहने जा सकते हैं। ( इमेज क्रेडिट-Pintrest)
जींस के साथ कुर्ते को पहनकर ग्लैमरस लुक चाहती हैं तो इस तरह लांग डिजाइन के कुर्ते बनवाएं। जिनकी साइड स्लिट हो, ये लेटेस्ट डिजाइन के कुर्ते काफी खूबसूरत दिखते हैं। ( इमेज क्रेडिट-mongoose_kart/ Instagram)
फ्रंट से शार्ट और बैक से नी लेंथ वाले शर्ट डिजाइन के कुर्ते को बनवाकर देखेे। हटके लुक चाहती हैं तो लड़कियां इस तरह के डिजाइनर कुर्ते ट्राई कर सकती हैं। ( इमेज क्रेडिट- mongoose_kart/ Instagram)
सिंपल कपड़े को छोड़ लैस डिटेलिंग वाले कपड़े से फ्रंट साइड स्लिट वाला कुर्ता रेडी करवाएं। ये बिल्कुल हटके लुक देगा और अट्रैक्टिव दिखेगा। साथ में मैचिंग पैंट स्टाइल बॉटम परफेक्ट नजर आता है। ( इमेज क्रेडिट- mongoose_kart/ Instagram)
कुर्ते की कुछ नई डिजाइन चाहती हैं तो इस तरह से राउंड शेप नेकलाइन के साथ एस्मेट्रिक पैटर्न को बनवा सकती हैं। ये काफी गॉर्जियस दिखता है और कुर्ते पर बनी एंब्रायडरी को हाईलाइट करता है। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)
सिंपल फैब्रिक के अनारकली कुर्ते के साथ एंब्रायडरी वाले लांग हाफ जैकेट को बनवाकर कैरी करें। ये लुक बिल्कुल हटके और ट्रेडिशनल दिखेगा। आपको भीड़ में हटके दिखना है तो इस तरह की डिजाइन के कुर्ते बनवाकर जरूर पहनें। ( इमेज क्रेडिट-Pintrest)