अपने हाथों पर मेंहदी लगाना हर लड़की को पसंद होता है। वो चाहे कोई त्यौहार हो या आने वाला शादी सीजन ही। अच्छे कपड़े और मेकअप के अलावा अपने हाथों पर मेंहदी लगाने के लिए लड़कियां पहले से ही खूबसूरत डिजाइन ढूंढना शुरू कर देती हैं। ऐसे में हम आपके लिए कुछ ट्रेंडी और स्टाइलिश पैटर्न का कलेक्शन ले कर आए हैं। ये मिनिमल मेंहदी डिजाइन आजकल गर्ल्स के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर हैं। ये देखने में बेहद खूबसूरत और यूनिक लगाते हैं। आप भी अपने लिए कोई सुंदर सा डिजाइन सेव कर सकती हैं। ( all images credit- cinnamon_strokes)
मिनिमल मेंहदी की शौकीन हैं तो ये लॉटस डिजाइन आप अपने हाथों में लगा सकती हैं। ये देखने में बेहद ही खूबसूरत और यूनिक है। बेस्ट बात है कि इसे बनाना भी बहुत ही आसान है। किसी खास मौके के लिए ये डिजाइन परफेक्ट है।
बैक हैंड के लिए कोई ट्रेंडी और यूनिक डिजाइन खोज रही हैं तो यकीन मानिए इस मिनिमल बेल पैटर्न से बेहतर और कुछ नहीं। मिनटों में लग जाने वाला ये डिजाइन रचने के बाद इतना ट्रेंडी और यूनिक लगेगा कि हर कोई आपके हाथों की तारीफ करते नहीं थकेगा।
आप अपनी हथेली के लिए ये यूनिक पैटर्न भी चूज कर सकती हैं। ये भी देखने में बहुत ही सुंदर और बनाने में बेहद आसान है। अगर आप भरे हुए मेंहदी डिजाइन और एकदम सिंपल मेंहदी डिजाइन के बीच का कुछ खोज रही हैं, तो ये आपके लिए एकदम परफेक्ट चॉइस हो सकता है।
बैक हैंड पर सुंदर सा मेंहदी डिजाइन बन जाए तो हथेली सूनी भी रहे तो अच्छा लगता है। ये खूबसूरत डिजाइन ऐसा है जिसे आप बड़ी ही आसानी से खुद बना लेंगी और देखने में इतना स्टाइलिश और ट्रेंडी लगेगा कि हर कोई आपके डिजाइन से निगाहें नहीं हटा पाएगा।
कोई यूनिक पैटर्न खोज रही हैं तो ये गुलाब के फूलों वाला बेहद ही स्टाइलिश पैटर्न अपने हाथों पर रचा सकती हैं। ये भी देखने में बहुत ज्यादा खूबसूरत लगता है। रचने के बाद इसमें की गई शेड इस डिजाइन को और भी ज्यादा खूबसूरत बना देती है।
गोल टिक्की मेंहदी डिजाइन हमेशा ही बेहद सिंपल और स्टाइलिश लगता है। अगर आप कम समय में बेहद स्टाइलिश पैटर्न लगाना चाहती हैं, तो ये डिजाइन मिनटों में बनाकर तैयार कर सकती हैं। रचने के बाद ये बहुत ही क्लासी और खूबसूरत लगेगा।