Hindi Newsगैलरीलाइफस्टाइलMehndi Design: आजकल खूब ट्रेंड में हैं ये मिनिमल मेंहदी डिजाइन, लड़कियां जरूर देख लें ये पैटर्न

Mehndi Design: आजकल खूब ट्रेंड में हैं ये मिनिमल मेंहदी डिजाइन, लड़कियां जरूर देख लें ये पैटर्न

Minimal Mehndi Design: मिनिमल मेंहदी डिजाइन की शौकीन हैं तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसी ही सिंपल और ब्यूटीफुल पैटर्न का कलेक्शन ले कर आए हैं। ये सभी डिजाइन देखने में बेहद यूनिक और ट्रेंडी हैं।

Anmol ChauhanMon, 18 Nov 2024 04:06 PM
1/7

ट्रेंड में है मिनिमल मेंहदी डिजाइन

अपने हाथों पर मेंहदी लगाना हर लड़की को पसंद होता है। वो चाहे कोई त्यौहार हो या आने वाला शादी सीजन ही। अच्छे कपड़े और मेकअप के अलावा अपने हाथों पर मेंहदी लगाने के लिए लड़कियां पहले से ही खूबसूरत डिजाइन ढूंढना शुरू कर देती हैं। ऐसे में हम आपके लिए कुछ ट्रेंडी और स्टाइलिश पैटर्न का कलेक्शन ले कर आए हैं। ये मिनिमल मेंहदी डिजाइन आजकल गर्ल्स के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर हैं। ये देखने में बेहद खूबसूरत और यूनिक लगाते हैं। आप भी अपने लिए कोई सुंदर सा डिजाइन सेव कर सकती हैं। ( all images credit- cinnamon_strokes)

2/7

ट्रेंडी लॉटस पैटर्न

मिनिमल मेंहदी की शौकीन हैं तो ये लॉटस डिजाइन आप अपने हाथों में लगा सकती हैं। ये देखने में बेहद ही खूबसूरत और यूनिक है। बेस्ट बात है कि इसे बनाना भी बहुत ही आसान है। किसी खास मौके के लिए ये डिजाइन परफेक्ट है।

3/7

मिनिमल बेल पैटर्न

बैक हैंड के लिए कोई ट्रेंडी और यूनिक डिजाइन खोज रही हैं तो यकीन मानिए इस मिनिमल बेल पैटर्न से बेहतर और कुछ नहीं। मिनटों में लग जाने वाला ये डिजाइन रचने के बाद इतना ट्रेंडी और यूनिक लगेगा कि हर कोई आपके हाथों की तारीफ करते नहीं थकेगा।

4/7

फ्रंट हैंड के लिए यूनिक पैटर्न

आप अपनी हथेली के लिए ये यूनिक पैटर्न भी चूज कर सकती हैं। ये भी देखने में बहुत ही सुंदर और बनाने में बेहद आसान है। अगर आप भरे हुए मेंहदी डिजाइन और एकदम सिंपल मेंहदी डिजाइन के बीच का कुछ खोज रही हैं, तो ये आपके लिए एकदम परफेक्ट चॉइस हो सकता है।

5/7

बैक हैंड के लिए खूबसूरत पैटर्न

बैक हैंड पर सुंदर सा मेंहदी डिजाइन बन जाए तो हथेली सूनी भी रहे तो अच्छा लगता है। ये खूबसूरत डिजाइन ऐसा है जिसे आप बड़ी ही आसानी से खुद बना लेंगी और देखने में इतना स्टाइलिश और ट्रेंडी लगेगा कि हर कोई आपके डिजाइन से निगाहें नहीं हटा पाएगा।

6/7

ब्यूटीफुल रोज पैटर्न

कोई यूनिक पैटर्न खोज रही हैं तो ये गुलाब के फूलों वाला बेहद ही स्टाइलिश पैटर्न अपने हाथों पर रचा सकती हैं। ये भी देखने में बहुत ज्यादा खूबसूरत लगता है। रचने के बाद इसमें की गई शेड इस डिजाइन को और भी ज्यादा खूबसूरत बना देती है।

7/7

सिंपल गोल टिक्की शेप मेंहदी

गोल टिक्की मेंहदी डिजाइन हमेशा ही बेहद सिंपल और स्टाइलिश लगता है। अगर आप कम समय में बेहद स्टाइलिश पैटर्न लगाना चाहती हैं, तो ये डिजाइन मिनटों में बनाकर तैयार कर सकती हैं। रचने के बाद ये बहुत ही क्लासी और खूबसूरत लगेगा।