latest fancy simple evergreen easy to drape saree must have to look attractive in summer गर्मियों में दिखना है अट्रैक्टिव तो जरूर रखें ये 6 तरह की ब्यूटीफुल साड़ी, हर साल ट्रेंड में रहेंगी
Hindi Newsगैलरीलाइफस्टाइलगर्मियों में दिखना है अट्रैक्टिव तो जरूर रखें ये 6 तरह की ब्यूटीफुल साड़ी, हर साल ट्रेंड में रहेंगी

गर्मियों में दिखना है अट्रैक्टिव तो जरूर रखें ये 6 तरह की ब्यूटीफुल साड़ी, हर साल ट्रेंड में रहेंगी

Summer Special Saree: गर्मियों के मौसम में किसी खास मौके पर रेडी होना है और कॉटन की साड़ी नहीं पहनना चाहती हैं तो इन 6 तरह की साड़ी को हमेशा तैयार रखें। ये आसानी से ड्रैप होने के साथ ही कैरी करना भी आसान होती है और गॉर्जियस लुक देती हैं।

AparajitaSun, 30 March 2025 03:34 PM
1/7

गर्मियों के लिए बेस्ट साड़ी लुक

डेली लाइफ में छोटे और स्पेशल मौकों पर समझ नहीं आता कि क्या पहनें। ऐसे में साड़ी का ऑप्शन बेस्ट रहता है। लेकिन साड़ियों में बहुत सारी वैराइटी आती है, ऐसे में समझ नहीं आता कि किस तरह की साड़ी छोटे फंक्शन में ना केवल खूबसूरत दिखे बल्कि पहनने में भी आसान हो। खासतौर पर गर्मियों में कंफर्टेबल और अट्रैक्टिव लुक के लिए ये 6 तरह की साड़ी जरूर पास रखें।

2/7

प्रिंटेड शिफॉन साड़ी

महिलाएं कॉटन की साड़ी की दीवानी रहती है। लेकिन बिना आदत के कॉटन की साड़ी कैरी करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आप आसानी से ड्रैप होने के साथ कैरी हो जाने वाली शिफॉन की साड़ी को चुनें। तमन्ना भाटिया की तरह पिंक फ्लावर प्रिंटेड की साड़ी को चुनें। प्रिंटेड शिफॉन की साड़ी किसी भी छोटे फंक्शन में पहनकर ब्यूटीफुल समर लुक कैरी कर सकती हैं।

3/7

पेस्टल प्रिंटेड साड़ी

समर सीजन में साड़ी पहनकर एफर्टलेस लुक चाहती हैं तो पेस्टल कलर की प्रिंटेड साड़ी को आलमारी में जरूर रखें। ये आपके ऑफिस से लेकर किसी भी मौके पर अट्रैक्टिव लुक देती है।

4/7

नेट साड़ी

किसी पार्टी में गॉर्जियस दिखना चाहती हैं और समर सीजन को ध्यान में रखना है तो नेट फैब्रिक की एंब्रायडरी वाली साड़ी को रेडी टू वियर रखें। नेट फैब्रिक आसानी से ड्रैप होने के साथ ही कैरी हो जाती है।

5/7

ब्यूटीफुल ब्राइट कलर साड़ी

यंग एज की लड़कियां किसी मौके पर समर में साड़ी पहनना चाहती हैं तो लाइटवेट ब्राइट कलर की साड़ी को वॉर्डरोब में जरूर रखें। वेडिंग पार्टी में इस तरह की साड़ी का लुक अट्रैक्टिव दिखता है।

6/7

रेड या मरून शेड साड़ी

न्यू वेडिंग वाली ब्राइड को वॉर्डरोब में रेड या मरून शेड की लाइटवेट साड़ी को जरूर रखना चाहिए। किसी स्पेशल मौके पर बिना हैवी वर्क वाली साड़ी के ये आपको नई नवेली दुल्हन वाला लुक देंगे और आप आसानी से लाइटवेट साड़ियों को कैरी भी कर पाएंगी।

7/7

ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी

ऑफिस गोइंग वुमन हैं तो आलमारी में ब्लैक एंड व्हाइट शेड की शिफॉन या जॉर्जेट की साड़ी को जरूर रेडी रखें। ये किसी भी ऑफिस की पार्टी में आपको गॉर्जियस लुक दे सकती है।