Hindi Newsगैलरीलाइफस्टाइलLatest Mehndi Design: खूब ट्रेंड में हैं ये लेटेस्ट मेंहदी डिजाइन, खास मौके पर लगवाने के लिए अभी से कर लें सेव

Latest Mehndi Design: खूब ट्रेंड में हैं ये लेटेस्ट मेंहदी डिजाइन, खास मौके पर लगवाने के लिए अभी से कर लें सेव

  • खूबसूरत मेंहदी भरे हाथ भला किसे नहीं पसंद। कोई भी खास मौका हो घर की औरतें और लड़कियां अपने हाथों पर मेंहदी रचाना बिल्कुल नहीं भूलतीं। अगर भी भी ऐसे ही किसी खास मौके के लिए परफेक्ट डिजाइन की तलाश में हैं तो इन लेटेस्ट ट्रेंडी डिजाइंस में से कोई एक पिक कर सकती हैं।

Anmol ChauhanMon, 16 Sep 2024 02:02 PM
1/7

आजकल खूब फैशन में हैं ये डिजाइन

मेंहदी लगाना कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता। आज भी कोई शादी-पार्टी या त्यौहार हो, घर की सारी लड़कियां और महिलाएं हाथों में खूबसूरत मेंहदी लगाना पसंद करती हैं। लेकिन मेंहदी के डिजाइन जरूर आउट ऑफ फैशन हो जाते हैं। कुछ डिजाइन ऐसे होते हैं जो आजकल के हिसाब से बेहद सिंपल और बोरिंग लगते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइन का कलेक्शन लेकर आए हैं। आप इनमें से कोई सा भी डिजाइन अपने लिए पिक कर सकती हैं।

2/7

ट्राई करें ये खूबसूरत भरा हाथ

अगर आप भरे हाथों वाला मेंहदी डिजाइन लगाना चाहती हैं तो ये पैटर्न बिल्कुल सही रहेगा। ये लगाने में तो काफी आसान है ही साथ में देखने में भी काफी स्टाइलिश है। जालीदार पैटर्न वाला ये डिजाइन मिनिमल पैटर्न और भरे हुए डिजाइन का खूबसूरत कॉम्बिनेशन है। ( Pic credit: henna.by.lubna_Instagram)

3/7

खूबसूरत लुक देगी ये कलीरा शेप मेंहदी

आजकल ज्वैलरी डिजाइन मेंहदी काफी ट्रेंड में हैं। उसमें भी ये कलीरा शेप मेंहदी काफी खूबसूरत लगती है। अगर आप शादीशुदा हैं, तब तो आपको ये डिजाइग जरूर ट्राई करना चाहिए। ( Pic credit: simplemehndi.design_Instagram)

4/7

मिनिमल लुक के लिए लगाएं गोल टिक्की डिजाइन

आजकल गोल टिक्की शेप मेंहदी डिजाइन काफी ज्यादा पॉपुलर हैं। सेलिब्रिटीज भी यही डिजाइन प्रिफर करते हैं। ऐसे में आप भी ये ब्यूटीफुल पैटर्न ट्राई कर सकती हैं। ये आपके हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगा देगा। ( Pic credit: arts9to9)

5/7

शादी या त्योहारों के लिए ट्राई करें ये राजस्थानी डिजाइन

अगर आप एक हेवी और खूबसूरत डिजाइन खोज रही हैं, तो ये मोर शेप पैटर्न भी ट्राई कर सकती हैं। ये ट्रेडिशनल राजस्थानी मेंहदी देखने में बहुत ही रॉयल और खूबसूरत लगती है। किसी बड़े फंक्शन या त्यौहार के लिए तो आपको इस डिजाइन को सेव कर ही लेना चाहिए। ( Pic credit: simplemehndi.design_Instagram)

6/7

आसानी से बन जाएगा ये यूनिक पैटर्न

कुछ अलग हटके लगाना चाहती हैं तो ये यूनिक पैटर्न भी ट्राई कर सकती हैं। ये आजकल काफी ट्रेंड में है। छोटे - छोटे कलीरों की शेप और राजस्थानी जालीदार पैटर्न काफी यूनिक और रॉयल लुक दे देगा। शादियों और करवाचौथ जैसे त्यौहारों के लिए ये डिजाइन बेस्ट है। ( Pic credit: simplemehndi.design_Instagram)

7/7

मिनिमल लुक के लिए ट्राई करें ये डिजाइन

अगर आप मिनिमल मेंहदी लुक पसंद करती हैं तब तो ये पैटर्न आपको खूब पसंद आने वाला है। आसानी से बन जाने वाला ये पैटर्न देखने में खूब स्टाइलिश लगता है। कॉलेज और स्कूल गोइंग गर्ल्स के लिए तो ये डिजाइन बेस्ट रहेगा। ( Pic credit: henna.by.lubna_Instagram)