Hindi Newsगैलरीलाइफस्टाइलट्रेंड में चल रहे चूड़ियों और बैंगल्स के ये फैंसी डिजाइन, हाथों की खूबसूरती में लगा देंगे चार चांद

ट्रेंड में चल रहे चूड़ियों और बैंगल्स के ये फैंसी डिजाइन, हाथों की खूबसूरती में लगा देंगे चार चांद

  • हाथों की खूबसूरती बढ़ाने में चूड़ियों और बैंगल्स का बड़ा योगदान रहता है। यहां दिए गए हैं इन्हीं के कुछ फैंसी और ट्रेंडी डिजाइन, जिन्हें आपको अपने कलेक्शन में जरूर शामिल कर लेना चाहिए।

Anmol ChauhanTue, 25 Feb 2025 09:15 AM
1/7

बढ़ेगी कलाइयों की शोभा

भारतीय महिलाओं के सोलह श्रृंगार में चूड़ियां भी शामिल हैं। ज्यादातर शादीशुदा महिलाएं हाथ में चूड़ियां और बैंगल्स पहनती हैं। खासतौर से किसी खास मौके पर अगर इंडियन आउटफिट कैरी कर रही हैं, तो बिना चूड़ियों के लुक अधूरा ही लगता है। कोई भी तीज-त्यौहार हो या शादी-ब्याह का मौका हाथों में नई चूड़ियां और कड़े पहनना तो तय है। ऐसे में आज हम आपके लिए लेटेस्ट चूड़ियों और बैंगल्स के कुछ डिजाइन ले कर आए हैं, जो देखने में काफी ज्यादा सुंदर लगते हैं और आजकल काफी ट्रेंड भी कर रहे हैं। आने वाले खास मौकों के लिए आप इन्हें अपने कलेक्शन में जरूर शामिल कर सकते हैं।

2/7

कलीरे वाले मल्टीकलर बैंगल्स

मल्टीकलर बैंगल्स तो आपके कलेक्शन में होने ही चाहिए। इन्हें आप आसानी से किसी भी रंग के आउटफिट के साथ मैच कर सकती हैं। थोड़े हेवी और स्टाइलिश लुक के लिए आप कुछ इस तरह के कलीरे वाले बैंगल्स ले सकती हैं। ये आपके सभी स्पेशल ऑकेजन के लिए परफेक्ट रहेंगे। (Image Credit: bangles_by_chandel)

3/7

ग्लास बैंगल्स

ग्लास बैंगल्स हमेशा ही काफी ट्रेंड में बने रहते हैं। ये ट्रेडिशनल लुक के साथ-साथ काफी क्लासी वाइव भी एड करते हैं। आप कुछ इस तरह के ऑफ वाइट और मल्टीकलर ग्लास बैंगल्स अपने कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं। ये हर रंग के आउटफिट के सतह परफेक्टली मैच होंगे। (Image Credit: bougainvillea.and.barni)

4/7

हेवी गोल्डन बैंगल्स सेट

ट्रेडिशनल वियर के साथ पहनने लिए आपके पास इस तरह के हेवी गोल्डन बैंगल्स का सेट तो होना ही चाहिए। किसी भी खास मौके के लिए ये एकदम परफेक्ट रहेंगे। आप इन्हें अपनी दूसरी चूड़ियों के साथ भी पेयर कर सकती हैं। (Image Credit: sokorajewels)

5/7

सिल्वर चूड़ियां भी करें कलेक्शन में शामिल

आपके चूड़ियों के कलेक्शन में एक सिल्वर चूड़ियों का सेट तो होना ही चाहिए। इन्हें आप डेली वियर में भी कैरी कर सकती हैं। ये आपके आउटफिट को ट्रेडिशनल के साथ साथ बहुत ही फैंसी टच भी देंगे। बेस्ट बात है कि आप इन्हें लगभग हर तरह के आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। (Image Credit: Pinterest)

6/7

पर्ल बैंगल्स

आजकल पर्ल बैंगल्स काफी ज्यादा ट्रेंड में बने हुए हैं। ये देखने में काफी फैंसी लगते हैं और आप इन्हें किसी भी रंग की चूड़ियों के साथ पेयर कर सकती हैं। कोई तीज-त्यौहार हो या शादी-ब्याह का फंक्शन, ये बैंगल्स हर मौके के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं। (Image credit: @indiatrend)

7/7

रंग-बिरंगी चूड़ियां

अपने कलेक्शन में आप कुछ तरह की रंग-बिरंगी चूड़ियां भी शामिल कर सकती हैं। अपने आउटफिट के साथ की चूड़ियों का पेयर बनाएं और कुछ इस तरह गोल्डन चूड़ियों के साथ एक सुंदर सा डिजाइन बनकर तैयार करें। ये देखने में बेहद ही खूबसूरत लगेगा। (Image Credit: Pinterest)