Hindi Newsगैलरीलाइफस्टाइलसितंबर-अक्टूबर के महीने में इन जगहों की खूबसूरती मोह लेगी मन, चौथे नंबर वाली है सबसे बेस्ट

सितंबर-अक्टूबर के महीने में इन जगहों की खूबसूरती मोह लेगी मन, चौथे नंबर वाली है सबसे बेस्ट

  • घूमने के शौकीन लोग हमेशा एक के बाद एक ट्रिप प्लान करते हैं। ऐसे लोगों को घर पर बैठना तो बिल्कुल भी पसंद नहीं होता। अगर आप भी घूमने जाना चाहते हैं तो यहां देखिए घूमने की बेस्ट प्लेस-

Avantika JainSat, 14 Sep 2024 01:51 PM
1/7

सितंबर-अक्टूबर में घूमने की बेस्ट जगह

सितंबर-अक्टूबर के महीने में किसी सुंदर जगह पर घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यहां बताई कुछ जगहों पर जा सकते हैं। सितंबर-अक्टूबर के दौरान ये जगह आपका मन मोह लेंगी।

2/7

मुन्नार, केरल

मुन्नार को 'दार्जिलिंग ऑफ केरल' कहा जाता है। यहां चाय और कॉफी बागान की खूबसूरती देखने लायक है। यहां शांत पहाड़ों और लहराते घने जंगलों का एक शानदार नजारा देख सकते हैं।

3/7

जीरो वैली, अरुणाचल प्रदेश

जीरो वैली में हरे-भरे बांस के जंगल, नीले और देवदार के पेड़ों और पहाड़ों के बीच धान के खेत आपका मन मोह लेंगे।

4/7

वैली ऑफ फ्लावर्स, उत्तराखंड

उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित फूलों की घाटी सबसे खूबसूरत फूलों से घिरी है। ये घाटी 87.5 वर्ग किमी में फैली हुई है।

5/7

कल्पा, हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में स्थित एक गांव कल्पा की मंत्रमुग्ध कर देने वाली सुंदरता आपको खुश कर देगी। यहां सेब के बगीचे और कई मंदिर और मठ हैं।

6/7

अल्मोड़ा, उत्तराखंड

कुमाऊं की पहाड़ियों में बसा अल्मोड़ा एक शांत जगह है। यहां घूमने के लिए काफी सारी जगह हैं।

7/7

धर्मशाला एंड मैक्लोडगंज

हिमाचल प्रदेश की सुंदर पहाड़ियों में बसा धर्मशाला और मैकलोडगंज अपनी प्राकृतिक सुंदरता और तिब्बती, ब्रिटिश और हिमाचली संस्कृतियों के अनूठे मिक्स से पर्यटकों को मंत्रमुग्ध करती है।