साड़ी इंडियन लेडीज के वॉर्डरोब का बहुत ही अहम हिस्सा है। डेली वियर हो या कोई खास ऑकेजन, ये हर मौके पर पहनने के लिए एकदम परफेक्ट हैं। हालांकि साड़ी का लुक तभी निखर कर आता है, जब उसका ब्लाउज पीस भी अच्छी तरह स्टिच कराया जाए। अब हर बार ट्रेंडी डिजाइन ढूंढना थोड़ा मुश्किल तो है लेकिन आपका काम आसान बनाने के लिए यहां हम कुछ लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन का कलेक्शन ले कर आए हैं। ये सभी डिजाइन काफी ट्रेंडी हैं और आपकी साड़ियों को एकदम डिजाइनर लुक देने वाले हैं। (All Images credit: rubygupta71)
कोई यूनिक सा ब्लाउज डिजाइन खोज रही हैं, तो इससे परफेक्ट भला क्या होगा। ये डिजाइन काफी ट्रेंडी है और देखने में भी बेहद स्टाइलिश है। आप अपनी डेली वियर से ले कर पार्टी वियर साड़ियों तक के लिए ये सेम डिजाइन बनवा सकती हैं। यकीन मानिए ये बहुत सुंदर लगेगा।
ब्लाउज की बैक पर आप कुछ इस तरह का डायमंड कट वर्क करा सकती हैं। ये देखने में बेहद ही स्टाइलिश लगेगा। इसमें हैंडमेड लटकन लगवाकर आप ब्लाउज को और हेवी लुक भी दे सकती हैं। बेस्ट बात है कि ये ब्लाउज पीस भी हर मौके के लिए परफेक्ट रहेगा।
ब्लाउज की नेकलाइन को सिंपल प्लेन रखने के बजाए आप कुछ इस तरह का पैटर्न भी बनवा सकती हैं। ये देखने में बेहद ही सुंदर लगेगा और काफी यूनिक भी। अगर आप पूरी तरह से बैकलेस ब्लाउज पहनने में कंफर्टेबल नहीं भी हैं तो इस तरह के पैटर्न आपको बिल्कुल बैकलेस वाला स्टाइल देंगे।
बैकलेस ब्लाउज तो हमेशा ही ट्रेंड में बने रहते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने लुक में ग्लैमर का तड़का एड करना चाहती हैं, तो इससे बेहतर ऑप्शन और कुछ नहीं। इस तरह की फैंसी नेकलाइन और तीन डोरियों वाला ये फैंसी डिजाइन स्टिच कराएं और फिर देखें कैसे हर कोई आपकी फैशन सेंस के कसीदे पढ़ता है।
अपने ब्लाउज के साथ थोड़ी सी क्रिएटिविटी दिखाकर आप उसे एकदम डिजाइनर लुक दे सकती हैं। इसके लिए बस साड़ी की मैचिंग के पैच और लटकन लें और कुछ इस तरह ब्लाउज की बैक पर एड कर दें। यकीन मानिए आपका ये यूनिक डिजाइन हर कोई कॉपी करने वाला है।
ब्लाउज को स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक देने के लिए आप मैचिंग नेट फैब्रिक का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपके ब्लाउज लुक का लुक एकदम से एन्हांस हो जाएगा। आप चाहें तो ब्लाउज पीस को और भी ज्यादा स्टाइलिश बनाने के लिए मैचिंग लेस और लटकन का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
ब्लाउज की बैक और थोड़ा और फैंसी लुक देने के लिए आप ये क्रिस-क्रॉस शेप वाला डोरी डिजाइन भी बनवा सकती हैं। ये पैटर्न काफी ट्रेंडी है और यूनिक भी। बैकलेस और डोरी डिजाइन पहनकर बोर हो चुकी हैं, तो ये डिजाइन आपके लिए एकदम बेस्ट रहेगा।
आने वाली गर्मियों के लिए साड़ी तैयार कर रही हैं, तो इससे बेहतर डिजाइन शायद ही कोई और हो। ये स्लीवलेस स्टाइलिश ब्लाउज स्टाइल और कंफर्ट का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। इसकी डीप नेकलाइन बेहद ही यूनिक है और डेली वियर की साड़ियों में ग्लैमर का तड़का लगाने के लिए काफी है।