साड़ी के साथ अगर इन डिजाइन पैटर्न के ब्लाउज सिलवा लिया तो कोई भी आपको गॉर्जियस कहे बगैर नहीं रह पाएगा। आने वाले फेस्टिवल से लेकर वेडिंग सीजन के लिए अभी से इन बैकलेस डिजाइन के ब्लाउज पैटर्न को सेव करके रख लें। जो किसी भी साड़ी की शोभा बढ़ा देंगे और फ्रेंडस बस पूछती ही रह जाएंगी कहां से मिला इस ब्लाउज डिजाइन का आइडिया।
ब्लाउज का राउंड नेक या जीरो नेक बनवाना चाहती हैं तो इस तरह से जिपर डिजाइन को बैक पर अटैच करवाएं। ये काफी यूनिक और एलिगेंट लुक देगा। फॉर्मल लुक में रेडी होना चाहती हैं तो इस तरह के जिपर ब्लाउज अट्रैक्टिव लुक देंगे। ( इमेज क्रेडिट- craftedbybinks/Instagram)
बैक पर डिजाइन बनवाना चाहती हैं तो इस तरह से अपर एरिया पर डिटेलिंग के साथ लोअर बैक के पास ओपन डिजाइन बनवाएं और साथ में बो की डिजाइन स्टिच करवाएं। ये ब्लाउज सिंपल साड़ी को स्टाइलिश बना देगा। ( इमेज क्रेडिट-rubygupta71 )
ब्लाउज के फैब्रिक में बॉर्डर है तो उसे बड़ी ही खूबसूरती से बैक पर यूं स्टिच करवाएं। साथ ही बैक पर बटन के साथ कंप्लीट करें। इस तरह के इनवर्टेड यू या वी शेप बैक नेक डिजाइन ब्यूटीफुल दिखते हैं। ( इमेज क्रेडिट- rubygupta71/Instagram)
यू शेप डिजाइन के किसी भी ब्लाउज को अगर डिजाइनर बनाने का मन है तो इस तरह से मैचिंग या कंट्रास्ट फैब्रिक की मदद से फ्लावर और डिटेलिंग स्टिच करवाएं। ये दिखने में अट्रैक्टिव लगता है। (इमेज क्रेडिट- rubygupta71/Instagram)
साड़ी के बोरिंग फैब्रिक के ब्लाउज को अगर क्लासी और अट्रैक्टिव बनवाना चाहती हैं तो इस तरह से बैक और फ्रंट पर वेलवेट को सिलवाएं। कॉलर के साथ बैक पर वी शेप नेकलाइन काफी डिजाइनर लुक दे रही है। ( इमेज क्रेडिट- vastragyaan/Instagram)
ब्लाउज की बैक नेक सिंपल लेकिन एलिगेंट लुक लिए चाहती हैं तो इस तरह बॉर्डर को अटैच करने के साथ साइड पर जिगजैग जैसे पैटर्न को बनवाएं। ये ब्लाउज काफी अट्रैक्टिव दिखता है। ( इमेज क्रेडिट- vastragyaan/Instagram)
साड़ी के साथ डिजाइनर ब्लाउज समर सीजन को ध्यान में रखकर बनवाने वाली हैं तो ये डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। यू शेप बैक डिजाइन के साथ लोअर एरिया पर दो पर्ल टैसल के साथ इनवर्टेड वी शेप में कट पैटर्न दिया गया है। जो पहनने के बाद बैकलेस लुक देगा ( इमेज क्रेडिट- vastragyaan/Instagram)