6 bra types choose to wear under with different blouse design for ladies to look seamless ब्लाउज की नेकलाइन डिजाइन के हिसाब से चुनें सही ब्रा, जान लें ये 6 वैराइटी
Hindi Newsगैलरीलाइफस्टाइलब्लाउज की नेकलाइन डिजाइन के हिसाब से चुनें सही ब्रा, जान लें ये 6 वैराइटी

ब्लाउज की नेकलाइन डिजाइन के हिसाब से चुनें सही ब्रा, जान लें ये 6 वैराइटी

Best bra for saree blouse: ब्लाउज की नेकलाइन डिफरेंट और डिजाइनर बनवा रही हैं तो साथ में जान लें कौन सी ब्रा पहनना सही होगा। जिससे ना केवल सीमलेस लुक मिले बल्कि आप पूरी तरह कॉन्फिडेंट रहें और किसी भी तरह के ऊप्स मोमेंट की शिकार ना हो जाएं।

AparajitaWed, 26 March 2025 03:15 PM
1/7

परफेक्ट ब्रा वियर अंडर डिजाइनर नेकलाइन ब्लाउज

आजकल ब्लाउज की काफी सारी डिजाइन ट्रेंड में चल रही हैं। बैकलेस से लेकर डीप वी नेक ब्लाउज काफी ज्यादा लड़कियां पसंद करती हैं। अब अगर ब्लाउज की परफेक्ट फिटिंग के साथ ही कंफर्ट का ध्यान रखना चाहते हैं और किसी भी तरह के ऊप्स मोमेंट से बचना चाहती हैं तो ब्लाउज की डिजाइन के हिसाब से सही ब्रा का सेलेक्शन करना भी जान लें। जानें ब्लाउज की डिजाइन पर कौन सी ब्रा फिट बैठेगी।

2/7

हॉल्टर नेक ब्लाउज

हॉल्टर नेक ब्लाउज पहनना चाहती हैं तो इसके साथ हमेशा हॉल्टर नेक ब्रा ही पहनें। जिससे आपका लुक सीमलेस नजर आए और साड़ी के पल्लू से इधर-उधर कहीं ब्रा की स्ट्रैप ना झांके। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)

3/7

बैकलेस ब्लाउज

बैकलेस ब्लाउज पर कप की फिटिंग का फैशन ओल्ड हो चुका है क्योंकि इससे काफी सारी महिलाएं बिना ब्रा के अनकंफर्टेबल फील करती है। इसलिए बैकलेस ब्रा के साथ हमेशा स्टिक ऑन ब्रा का इस्तेमाल करें। ये सही जगह फिक्स रहेंगी और कंफर्टेबल बनाएंगी। ( इमेज क्रेडिट-Pintrest, Shutterstock)

4/7

ट्यूब ब्लाउज

अगर बोल्ड लुक के लिए ट्यूब पतली स्ट्रैप वाले ब्लाउज पहन रही हैं या फिर ट्यूब डिजाइन के ऊपर शियर फैब्रिक लगवाकर ब्लाउज रेडी करवा रखा है तो ऐसे ब्लाउज की डिजाइन पर हमेशा स्ट्रैपलेस ब्रा को ही पहनें। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)

5/7

डीप वी नेक ब्लाउज

डीप वी नेक ब्लाउज काफी समय से ट्रेंड में चल रहा है और इस तरह के ब्लाउज के साथ हमेशा प्लंज ब्रा पहननी चाहिए। जिस ब्रा की नेकलाइन भी वी शेप लिए होती है। (shutterstock)

6/7

स्क्वेअर शेप नेकलाइन वाले ब्लाउज के साथ कौन सी ब्रा पहनें

अगर स्क्वेअर या ब्रॉड नेकलाइन वाले ब्लाउज पहन रही हैं तो साथ में बाल्कनेट ब्रा पहनें। इस तरह की ब्रा में सही फिटिंग और सपोर्ट के साथ पूरा कवरेज नहीं होता। जिससे आपकी ब्रा ब्लाउज के ब्रॉड गले से झांकती हुई नहीं नजर आएगी। ( Shutterstock)

7/7

डीप नेक ब्लाउज

डीप बैक नेक वाले ब्लाउज पहनने पर अक्सर नॉर्मल ब्रा की स्ट्रैप झांकने लगती है। इससे बचने के लिए हमेशा ट्रांसपैरेंट स्ट्रैप वाली ब्रा को पहनना चाहिए। (shutterstock)