आजकल हल्दी और मेहंदी के फंक्शन के लिए अलग-अलग तरह से डेकोरेशन किए जाते हैं। अगर आप ये दोनों फंक्शन घर से ही कर रहे हैं और डेकोरेशन के लिए बजट कम है तो यहां देखिए 6 आइडियाज जो खास डेकोरेशन करने में आपकी मदद कर सकते हैं।
हल्दी-मेहंदी टैग आपकी डेकोरेशन में जान डाल सकते हैं। इस तरह के टैग मार्केट में आपको 100-150 रुपये के दाम पर मिल जाएंगे। आप चाहें तो हरी पत्तियों और गेंदे के फूल से भी इसे लिख सकते हैं।
मेहंदी डेकोरेशन में आप रियल फूल का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर इस तरह का सर्कल बैकग्राउंड चाहिए तो आप किराए पर इस तरह के स्टैंड ले सकते हैं।
डेकोरेशन में आप मटकी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए मटकी को कोने में रखें और फिर अपनी थीम के मुताबिक इसमें माला को डालें और कुछ को बाहर निकाल दें।
हल्दी और मेहंदी को रखने के लिए आप थाली की सजावट करें। चाहें तो रेडी-मेड थाली खरीद सकते हैं। रेडी मेड थाली आपको 200 रुपये तक मे मिल जाएंगी। चाहें तो एक प्लेट लें और एक कांच का कटोरा। फिर प्लेट में फूल रखें और कटोरे को सेंटर में। फिर इस कटोरे में हल्दी भरें।
दुपट्टों की मदद से आप बैकग्राउंड बना सकते हैं। इसके लिए या तो रंगीन दुपट्टों को यूज करें, या फिर दो रंग के दुपट्टों को यूज करें। दुपट्टों के साथ कुछ लाइट्स भी लगा सकते हैं।
मेहंदी सेरेमनी पर सुंदर फोटोग्राफी के लिए आप एक टेबल पर प्लेट में सजाएं मेहंदी के कोन को रखें। ये काफी अच्छा लगता है।