Hindi Newsगैलरीलाइफस्टाइलब्लाउज की बाजू के ये 10+ फैंसी डिजाइन कर लें सेव, गर्मियों में मिलेगा स्टाइलिश लुक!

ब्लाउज की बाजू के ये 10+ फैंसी डिजाइन कर लें सेव, गर्मियों में मिलेगा स्टाइलिश लुक!

Blouse sleeves design:ब्लाउज को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप स्लीव्स के ये फैंसी डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। ये आपके स्टाइल के साथ-साथ कंफर्ट का पूरा ध्यान रखेंगे।

Anmol ChauhanThu, 3 April 2025 04:55 PM
1/11

बाजू के साथ करें एक्सपेरिमेंट

साड़ी के लुक को एन्हांस करना है तो उसके ब्लाउज पीस के साथ थोड़ा एक्सपेरिमेंट करना तो बनता है। अब वही सेम बोरिंग ब्लाउज पीस स्टिच कराएंगी तो जाहिर है साड़ी भी बोरिंग और आउट डेटेड तो लगेगी ही। अब आमतौर पर हम ब्लाउज की नेकलाइन के साथ तो भी थोड़ा एक्सपेरिमेंट कर लेते हैं लेकिन स्लीव्स आमतौर पर सिंपल ही रखते हैं, जो उतना स्टाइलिश लुक नहीं देती। जबकि आजकल स्लीव्स के साथ एक्सपेरिमेंट करने का जमाना है और आप भी यहां दिए गए फैंसी डिजाइंस में से कोई भी अपने लिए पिक कर सकती हैं।

2/11

समर्स के लिए परफेक्ट है ये डिजाइन

अपनी डेली वियर साड़ियों के लिए ब्लाउज स्टिच करा रही हैं तो स्लीव्स कुछ ऐसी रख सकती हैं। ये डिजाइन देखने में काफी यूनिक, सिंपल और स्टाइलिश है। बेस्ट बात है कि भरी गर्मियों के मौसम में भी ये आपको कंफर्टेबल फील कराएगा। (Image Credit: blousetrends)

3/11

विंटेज पफ स्लीव्स

पफ स्लीव्स देखने में काफी विंटेज और क्लासी लगती हैं। ऐसे में आप आने वाले समर्स में ये लुक ट्राई कर सकती हैं। ये पहनने में काफी कंफर्टेबल रहेंगी। (Image Credit: Pinterest)

4/11

स्लीव्स पर अटैच कराएं नेट फैब्रिक

स्लीव्स को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप बाजुओं पर नेट फैब्रिक अटैच करा सकती हैं। स्लीव्स को हाफ रखें और उनमें इस तरह फ्रिल पैटर्न में नेट फैब्रिक अटैच कराएं। इसमें लेस लगवाकर ब्लाउज को और और फैंसी लुक दिया जा सकता है। (Image Credit: rubygupta71)

5/11

स्लीव्स पर कराएं लीफ शेप कट वर्क

स्लीव्स को फैंसी लुक देने के लिए आप इस तरह का लीफ शेप कट वर्क करा सकती हैं। इसमें बटन अटैच करा कर लुक को और हेवी बनाया जा सकता है। डेली वियर से ले कर पार्टी वियर साड़ियों के लिए भी ये लुक बेस्ट है। (Image Credit: blousetrends)

6/11

विंटेज बेल शेप स्लीव्स

पफ के अलावा आप विंटेज लुक के लिए ये बेल शेप स्लीव्स भी ट्राई कर सकती हैं। ये भी देखने में काफी स्टाइलिश लगती हैं। अपनी स्पेशल साड़ियों के लिए भी आप डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। (Image Credit: rubygupta71)

7/11

जालीदार स्लीव्स

जालीदार स्लीव्स वाली ये स्लीव्स भी आपके ब्लाउज को बहुत फैंसी लुक देंगी। आने वाली गर्मियों में ये डिजाइन आपके कंफर्ट और स्टाइल का पूरा पूरा ध्यान रखेगा। (Image Credit: Pinterest)

8/11

ब्लाउज में कराएं फैंसी कट वर्क

समर्स के लिए ये स्लीव्स डिजाइन एकदम परफेक्ट रहेगा। स्लीव्स पर इस तरह का कट वर्क करा के फैंसी लुक दिया जा सकता है। डेली वियर की कॉटन साड़ियों के लिए ये एकदम परफेक्ट डिजाइन रहेगा। (Image Credit: bloustrends)

9/11

फ्लॉवर शेप स्लीव्स

इस तरह की फ्लॉवर शेप स्लीव्स भी आप ट्राई कर सकती हैं। ये आपके ब्लाउज को बहुत ही फैंसी लुक देंगी। लहंगे का ब्लाउज स्टिच करा रही हैं, तो उसके लिए भी ये डिजाइन एकदम परफेक्ट रहेगा। (Image Credit: rubygupta71)

10/11

स्लीव्स पर कराएं ये फैंसी कट वर्क

स्लीव्स को फैंसी लुक देने के लिए आप इस तरह का फैंसी कट वर्क भी करा सकती हैं। ये डिजाइन भी डेली वियर से ले कर पार्टी वियर साड़ियों के लिए एकदम परफेक्ट रहेगा। (Image Credit: Pinterest)

11/11

स्लीव्स का स्टाइलिश लुक

स्लीव्स पर आप इस तरह का कट वर्क करा सकती हैं। ये देखने में काफी स्टाइलिश लगेगा। इस तरह की स्लीव्स आपकी फैंसी साड़ियों के लिए एकदम परफेक्ट रहेंगी। इनमें मैचिंग बीड्स और लेस लगवाकर आप ब्लाउज को और हेवी लुक दे सकती हैं। (Image Credit: blouselehenga)