10 latest fancy stylish blouse sleeves design puff short frill pattern to stitch ब्लाउज स्लीव की इन 10 डिजाइन को सेव कर लें, सिंपल ब्लाउज बन जाएगा स्टाइलिश
Hindi Newsगैलरीलाइफस्टाइलब्लाउज स्लीव की इन 10 डिजाइन को सेव कर लें, सिंपल ब्लाउज बन जाएगा स्टाइलिश

ब्लाउज स्लीव की इन 10 डिजाइन को सेव कर लें, सिंपल ब्लाउज बन जाएगा स्टाइलिश

Latest Blouse Sleeve Design: सिंपल से ब्लाउज को थोड़ा ब्यूटीफुल और अट्रैक्टिव बनाना चाहती हैं तो नेकलाइन के साथ स्लीव की डिजाइन भी चेंज कर दें। इन चार्मिंग पैटर्न वाली डिजाइन को ब्लाउज की स्लीव पर स्टिच करवा लिया तो सब तारीफ करेंगे।

AparajitaFri, 28 March 2025 04:00 PM
1/11

लेटेस्ट ब्लाउज स्लीव डिजाइन

ब्लाउज बनवाने के लिए महिलाएं ज्यादातर नेकलाइन पर फोकस करती हैं। लेकिन आपका ब्लाउज और भी ज्यादा गॉर्जियस दिख सकता है जब आप उसकी स्लीव पर कुछ डिजाइन बनवाएं। सिंपल और प्लेन स्लीव को इन डिजाइन पैटर्न के साथ स्टिच करवाएं तो डेलीवियर से लेकर पार्टीवियर साड़ी का लुक बदल जाएगा। देख लें ब्यूटीफुल ब्लाउज स्लीव डिजाइन के ये 8 पैटर्न।

2/11

फ्रिल डिजाइन स्लीव

ब्लाउज की स्लीव को बिल्कुल हटके बनवाना चाहती हैं और स्लिम बाजुए हैं तो इस तरह की फ्रिल डिजाइन की स्लीव को टेलर से बोलकर स्टिच करवा सकती हैं। ये बिल्कुल यूनिक लुक देगा। ( blouselehenga)

3/11

बो डिजाइन स्लीव

ब्लाउज के साथ बिल्कुल यूनिक और सॉफ्ट लुक चाहिए तो स्लीव में बो लगवाने के साथ इस तरह फ्रिल और पफ को ऐड करवाएं। वहीं नेकलाइन पर बना फ्रिल ब्लाउज की डिजाइन को बिल्कुल यूनिक बना रहा है। ( इमेज क्रेडिट- blouselehenga/ Instagram)

4/11

बॉर्डर के साथ बटन की डिटेलिंग करवाएं

बॉर्डर वाले ब्लाउज की स्लीव बनवाते वक्त हाफ स्लीव लेंथ के साथ बॉर्डर के पास दो प्लीट्स और बटन की डिटेलिंग करवाएं। ये लुक सुंदर दिखाएगा ( इमेज क्रेडिट- blouselehenga/ Instagram)

5/11

स्लीव पर बनवाएं गोटा की डिटेलिंग

छोटी बाजु वाले सिंपल ब्लाउज को थोड़ा डिजाइनर लुक देना चाहती हैं तो इस पर गोटा की डिटेलिंग करवाएं और साथ में शोल्डर के पास पफ क्रिएट करवाएं। इमेज क्रेडिट- blouselehenga/ Instagram)

6/11

थ्री बटन डिजाइन

हाफ स्लीव प्रिंटेड ब्लाउज पर कंट्रास्ट कलर के बटन की डिजाइन स्लीव पर दें। साथ ही शोल्डर पर चुन्नट स्लीव की डिजाइन को अट्रैक्टिव बना देगी। (इमेज क्रेडिट- blouselehenga/ Instagram)

7/11

शोल्डर पफ डिजाइन

शोल्डर पर कई सारी छोटी प्लीट्स की मदद से पफ क्रिएट करवाएं और साथ ही हाफ स्लीव पर फैब्रिक को ऐड कर बटन का इल्यूजन दें। ये स्लीव डिजाइन भी खूबसूरत दिखेगी। ( इमेज क्रेडिट- blouselehenga/ Instagram)

8/11

बाजु पर लगवाएं लटकन

छोटी बाजू के ब्लाउज बनवाना पसंद है और उसे कुछ हटके लुक देना चाहती हैं तो उन पर छोटे-छोटे लटकन वाले गोटे के फिक्स करवाएं। ये डेलिकेट लुक देगा और अट्रैक्टिव भी दिखेगा। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)

9/11

ब्लाउज के स्लीव पर दें कफ डिजाइन

ब्लाउज के स्लीव पर कुछ हटके डिजाइन बनवाना चाहती हैं तो कफ की तरह बॉर्डर को टाइट फिटिंग का बनवाएं और साथ में स्लीव पर पफ क्रिएट करवाएं। ये साउथ इंडियन स्टाइल लुक देगा। ( इमेज क्रेडिट-blouseneck)

10/11

लटकन वाले गोटे को इस तरह स्टिच करवाएं

जीरो नेकलाइन वाले बोरिंग ब्लाउज को थोड़ा डिजाइनर टच देना चाहती हैं तो बुटीक वाली आंटी से बोलकर इस तरह के लटकन और एंब्रायडरी वाले गोटे को स्टिच करवाएं। ये लुक ब्यूटीफुल बनाएगा।

11/11

लैस स्लीव

ब्लाउज की स्लीव को डेलिकेट लुक देना चाहती हैं तो शार्ट स्लीव में लैस स्टिच करवाएं। ये काफी चार्मिंग लुक देगा आपकी सिंपल ब्लाउज डिजाइन को। ( इमेज क्रेडिट-Pintrest)