अपने लिए सही साड़ी खरीदने के बाद सबसे चैलेंजिंग पार्ट होता है ब्लाउज पीस के लिए लेटेस्ट डिजाइन चूज करना। अब साड़ी भले ही कितनी डिजाइनर हो लेकिन उसका लुक तभी निखर कर आता है जब उसका ब्लाउज पीस सही से स्टिच कराया हो। आपके इसी काम को आसान बनाने के लिए हम यहां कुछ फैंसी नेकलाइन के पैटर्न ले कर आए हैं। ये सभी डिजाइन एकदम लेटेस्ट हैं और आपके ब्लाउज पीस को बहुत ही स्टाइलिश लुक देने वाले हैं। (All Image Credit: rubygupta71)
ब्लाउज की बैक पर आप का तरह का डायमंड शेप कट वर्क करा सकती हैं। ये डिजाइन भी काफी यूनिक है और देखने में काफी स्टाइलिश भी लगेगा। समर्स के लिए भी इस तरह के डिजाइन परफेक्ट हैं।
बैकलेस ब्लाउज का ट्रेंड कभी खत्म नहीं होता। ऐसे में आप अपने ब्लाउज के लिए इस तरह का डोरी वाला बैकलेस ब्लाउज स्टिच करा सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज आपके लुक को बहुत ही स्टाइलिश बना देंगे।
ब्लाउज की बैक पर आप ये खूबसूरत हार्ट शेप डिजाइन भी बनवा सकती हैं। ये देखने में काफी क्यूट लगेगा। बेस्ट बात है कि इस तरह का डिजाइन डेली वियर से ले कर पार्टी वियर साड़ियों के लिए भी बेस्ट रहेगा।
ब्लाउज की बैक के लिए आप ये यूनिक डिजाइन भी चूज कर सकती हैं। ये डिजाइन आपकी कॉटन और शिफॉन की हल्की साड़ियों के लिए बेस्ट रहेगा। वैसे भी समर्स में स्टाइल करने के लिए ऐसे पैटर्न परफेक्ट रहते हैं।
ब्लाउज की बैक को फैंसी लुक देने के लिए आप कुछ इस तरह से मैचिंग नेट फैब्रिक अटैच करा सकती हैं। ये आपकी साड़ी को काफी स्टाइलिश और फैंसी लुक देगा। किसी खास मौके के लिए साड़ी तैयार कर रही हैं तो ये डिजाइन परफेक्ट है।
पूरी तरह से बैकलेस ब्लाउज नहीं बनवाना चाहती हैं लेकिन स्टाइल और ग्लैमर कुछ वैसा ही चाहिए, तो ये डिजाइन एकदम परफेक्ट रहेगा। डोरियों के इस्तेमाल से बनाया गया ये ब्यूटीफुल क्रिस-क्रॉस पैटर्न आपके ब्लाउज को बेहद यूनिक और फैंसी लुक देगा।
बैक पर इस तरह का फैंसी ट्राएंगल शेप कट वर्क भी कराया जा सकता है। ये पैटर्न भी काफी ट्रेंडी है और आपकी साड़ी को एकदम मॉडर्न लुक देगा। अगर आप बैकलेस पहनने में कंफर्टेबल फील नहीं करती हैं तो ये डिजाइन आपके लिए बेस्ट है।
ये ब्लाउज डिजाइन आने वाली गर्मियों के लिए एकदम बेस्ट है। डेली वियर हो या कोई पार्टी वियर साड़ी, ये डिजाइन हर लुक के साथ परफेक्ट रहेगा। ये आपकी सिंपल साड़ियों को ग्लैम लुक देने के लिए परफेक्ट ब्लाउज डिजाइन है।
इस तरह का फैंसी डिजाइन भी ब्लाउज के लिए परफेक्ट रहेगा। ब्लाउज की बैक पर स्क्वायर शेप नेकलाइन और ये फैंसी पैटर्न देखने में काफी स्टाइलिश लग रहा है। लहंगा हो या साड़ी, इस तरह का ब्लाउज पीस दोनों के लुक में चार चांद लगा देगा।
ब्लाउज में क्यूटनेस का तड़का एड करने के लिए बैक पर आप ये हार्ट शेप नेकलाइन बनवा सकती हैं। ये डिजाइन देखने में काफी यूनिक है और इतना सुंदर और अट्रैक्टिव है कि हर किसी की निगाहें इसी पैटर्न पर थमने वाली हैं।