शादी में डिजाइनर कपड़े पहनना तो हर लड़की की ख्वाहिश रहती है। लेकिन महंगे और कीमती डिजाइनर कपड़े हर किसी के बजट में नहीं रहते। ऐसे में अपने डिजाइनर कपड़ों की ख्वाहिश को आप पूरा करने के लिए थोड़ा स्मार्टनेस दिखा सकती है। आजकल स्क्रैच से कपड़े बनाने का काफी ज्यादा ट्रेंड चल चुका है। तो आप भी कटरीना कैफ से लेकर अनन्या पांडे, हिना खान के इन डिजाइनर कपड़ों को आसानी से और अपने बजट में रीक्रिएट कर सकती हैं।
कटरीना कैफ की तरह साड़ी के साथ सुंदर कॉर्सेट ब्लाउज पहनना चाहती हैं तो ये आपके बजट में तैयार हो सकता है। ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर आसानी से फ्लोरल कॉर्सेट टॉप्स मिल जाएंगे। इसके साथ आप मैचिंग के कॉटन या टिश्यू फैब्रिक के कपड़े को लेकर उस पर एंब्रायडरी वाले बॉर्डर को सिलवा लें। बस तैयार हो जाएगा आपका कटरीना कैफ जैसा डिजाइनर आउटफिट।
आजकल टिश्यू फैब्रिक काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं और आसानी से मार्केट में मिल जाएगा। बस किसी भी न्यूट्रल टोन के अच्छे टिश्यू फैब्रिक को खरीदें और साथ में मैचिंग गोल्डन या सिल्वर टोन का गोटा लेकर टेलर से लहंगा और ब्लाउज बनवाया जा सकता है।
अनन्या पांडे की तरह बनारसी साड़ी को कॉकटेल फ्यूजन लुक देना है तो मम्मी की किसी डार्क कलर शेड की साड़ी लें और मैचिंग के शिमरी कपड़े का ब्रालेट ब्लाउज सिलवाएं। बस रेडी हो जाइए हटके ड्रैपिंग के साथ पार्टी के लिए।
ब्रोकेड का कुर्ता शादी के किसी ना किसी फंक्शन में जरूर खूबसूरत लगता है। आप चाहें तो शरारा, पलाजो या फिर पैंट के साथ कुर्ता बनवा सकती हैं। साथ ही नेट या शिफॉन फैब्रिक का दुपट्टा मैच करें।
गोटा मार्केट में आसानी से मिल जाएगा। आप किसी भी रेड कलर के कपड़े पर गोटे की कई लेयर सिलवाकर डिजाइनर आउटफिट तैयार कर सकती हैं। साथ ही बांधनी प्रिंट कपड़े पर गोटा लगाकर दुपट्टा बनाएं। बस तैयार है डिजाइनर आउटफिट।
करिश्मा तन्ना की तरह डिजाइनर साड़ी पर हजारों खर्च करने की बजाय टिश्यू फैब्रिक का कपड़ा लें और साथ में ब्रोकेड फैब्रिक का ब्लाउज बनवाएं। बस रेडी है डिजाइनर साड़ी।