Hindi NewsगैलरीविदेशPHOTOS: पाकिस्तान में बाढ़ ने बरपाया कहर, 1000 से ज्यादा लोगों की मौत

PHOTOS: पाकिस्तान में बाढ़ ने बरपाया कहर, 1000 से ज्यादा लोगों की मौत

पाकिस्तान में एतिहासिक बाढ़ ने जमकर उत्पात मचाया घरों से लेकर हर चीज पानी में डूब चुकी है और हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी जान भी...

Vikas SharmaTue, 30 Aug 2022 05:03 AM
1/6

unprecedented flash floods wreak havoc in pakistan over 1000 died

पाकिस्तान में आई ऐतिहासिक मॉनसून बारिश के कारण आई अप्रत्याशित बाढ़ ने सड़कों, फसलों, घरों और पुलों को बहा दिया है, हाल के हफ्तों में कम से कम 1,000 लोगों की मौत हो गई है और देश की 220 मिलियन आबादी के 15% से अधिक 33 मिलियन से अधिक प्रभावित हुए हैं। (AP)

2/6

unprecedented flash floods wreak havoc in pakistan over 1000 died

पाकिस्तान में ये हालात हैं कि लोग घरों में पानी भर जाने के कारण छतों में रहकर दिन गुजार रहे हैं।(AP)

3/6

unprecedented flash floods wreak havoc in pakistan over 1000 died

इस आपदा के चलते सड़कों पर हर ओर बस पानी ही पानी भरा नजर आ रहा है। (AP)

4/6

unprecedented flash floods wreak havoc in pakistan over 1000 died

शुरुआती अनुमानों ने पाकिस्तान की हालिया बाढ़ से 10 अरब डॉलर से अधिक की क्षति को बताया। (AP)

5/6

unprecedented flash floods wreak havoc in pakistan over 1000 died

इस साल पाकिस्तान में कम से कम 3 दशकों में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। सस्टेनेबल डेवलपमेंट पॉलिसी इंस्टीट्यूट के कार्यकारी निदेशक और पाकिस्तान की जलवायु परिवर्तन परिषद के सदस्य आबिद कय्यूम सुलेरी ने कहा, इस साल अब तक बारिश औसत स्तर से 780% से अधिक चल रही है। (AP)

6/6

unprecedented flash floods wreak havoc in pakistan over 1000 died

कय्यूम सुलेरी ने कहा कि इस क्षेत्र में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है, जिसके चलते ऐसी मूसलाधार बारिश हो रही है। (AP)