Stock Return: शेयर बाजार के निवेशकों को लगातार पांच दिन से नुकसान हो रहा है। आज गुरुवार को भी भारतीय शेयर बाजार में गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 200 अंक लुढ़क गया था। रियल्टी, आईटी तथा वाहन शेयरों में बिकवाली के कारण सेंसेक्स में लगातार पांचवें दिन गिरावट रही। हालांकि, इस बीच 5 शेयर ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया। होली के मौके पर हम आपके लिए 5 ऐसे शेयर लेकर आए हैं जिसने निवेशकों के पोर्टफोलियों को रंगीन कर दिया और त्योहार से पहले निवेशकों को हैप्पी कर दिया। आइए जानते हैं डिटेल...
जैनको प्रोजेक्ट्स के शेयर आज गुरुवार को 20% चढ़कर 6.97 रुपये पर आ गए। पांच दिन में इसमें 41% तक की तेजी आई।
हाईटेक कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर आज 20% चढ़ गए। इसी के साथ यह शेयर 197 रुपये पर आ गए। पांच दिन में इसमें 16% की तेजी आई है।
एनएसीएल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर आज 17% तक चढ़कर 93.75 रुपये पर आ गए। पांच दिन में इसमें 30% की तेजी आई है।
फेयरकेम ऑर्गेनिक्स लिमिटेड के शेयर आज 17% तक चढ़कर 1047.90 रुपये के इंट्रा डे पर आ गए। पांच दिन में इसमें 10% तक की तेजी देखी गई है।
धनलक्ष्मी फैब्रिक्स लिमिटेड के शेयर आज 14% तक चढ़ गए और 64.74 रुपये पर पहुंच गए। पांच दिन में इसमें बंपर तेजी आई है।