Hindi Newsगैलरीगैजेट्सशानदार फीचर्स से लैस है Vivo Y01 स्मार्टफोन, जानें इसकी कीमत

शानदार फीचर्स से लैस है Vivo Y01 स्मार्टफोन, जानें इसकी कीमत

वीवो ने मार्केट में अपने नए एंट्री लेवल स्मार्टफोन Vivo Y01 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को अभी अफ्रीकन मार्केट में लॉन्च किया...

Vikas SharmaFri, 11 March 2022 01:04 PM
1/6

vivo y01 smartphone is equipped with great features know its price

वीवो ने मार्केट में अपने नए एंट्री लेवल स्मार्टफोन Vivo Y01 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को अभी अफ्रीकन मार्केट में लॉन्च किया है। माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में इसकी एंट्री भारत समेत दूसरे मार्केट्स में भी हो जाएगी। (Vivo)

2/6

vivo y01 smartphone is equipped with great features know its price

वीवो का यह फोन दो कलर ऑप्शन- सफायर ब्लू और एलिगेंट ब्लैक में आता है। फोन की कीमत के बारे में अभी कंपनी ने जानकारी नहीं दी है। फिलहाल आइए जानते हैं वीवो Y01 के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में। (Vivo)

3/6

vivo y01 smartphone is equipped with great features know its price

फोन में कंपनी 1600x720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.51 इंच का वॉटर-ड्रॉप नॉच IPS LCD ऑफर कर रही है। प्लास्टिक बिल्ड क्वॉलिटी के साथ आने वाले इस फोन का रियर लुक काफी हद तक इसी ससाल जनवरी में लॉन्च हुए वीवो Y15s के जैसा है। फोन की लंबाई 163.96mm, चौड़ाई 75.2mm, थिकनेस 8.28mm और वजन 178 ग्राम है।(Vivo)

4/6

vivo y01 smartphone is equipped with great features know its price

यह फोन दो वेरिएंट- 2जीबी+32जीबी और 3जीबी+32जीबी में आता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें मीडियाटेक हीलियो P35 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए वीवो के इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। (Vivo)

5/6

vivo y01 smartphone is equipped with great features know its price

फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 10 वॉट की चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करती है। (Vivo)

6/6

vivo y01 smartphone is equipped with great features know its price

ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 11 गो एडिशन पर बेस्ड Funtouch OS 11.1 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में कंपनी ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई, ड्यूल सिम सपोर्ट और 4G जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। (Vivo)