पोको ने भारतीय बाजार में आज अपना नया स्मार्टफोन पोको एम4 प्रो 5G लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन की बिक्री ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट के जरिए की जाएगी। फोन को 15,000 से कम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसमें 5000 एमएएच की बैटरी, 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8GB तक की रैम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।(Photo-poco)
कीमत की बात करें तो इस स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। पोको M4 प्रो 5जी के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। जबकि इसके 6GB + 128GB वर्जन की कीमत 16,999 रुपये और 8GB + 128GB वाले टॉप वेरियंट की कीमत 18,999 रुपये है। (Photo-poco)
यह फोन तीन कलर ऑप्शन- पावर ब्लैक, कूल ब्लू और पोको येलो में पेश किया गया है। यह साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm हाई-रेस ऑडियो जैक और आईआर ब्लास्टर के साथ आता है। (Photo-poco)
स्मार्टफोन में 6.6 इंच का डॉट डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्टज है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर के साथ एंड्राइड 11 आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। फोन में टर्बो रैम कैपेबिलिटी दी गई है जो 8GB रैम को बढ़ाकर 11 जीबी तक बना देती है। फोन की स्टोरेज को भी आप 1TB तक बढ़ा सकते हैं। (Photo-poco)
पोको फोन में 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी दो दिनों का बैकअप देती है। साथ ही फास्ट चार्जिंग के जरिए इसे 23 मिनट में ही 50 फीसदी चार्ज किया जा सकेगा। (Photo-poco)
फोटोग्राफी के लिए पोको फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। रियर कैमरा में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइट सेंसर और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। (Photo-poco)
POCO M4 Pro में गेम टर्बो मोड दिया गया है, जो बेहतर ग्राफिक्स और नेटवर्क ऑप्टिमाइजेशन के साथ एक इमर्सिव गेमिंग एक्सपीरियंस देता है। साथ ही, अब उपभोक्ता गेम टर्बो मोड में वॉयस चेंजर फीचर के साथ गेमिंग के दौरान विभिन्न आवाजों के साथ अपने विरोधियों को धोखा दे सकते हैं। (Photo-poco)