Tecno ने एंट्री लेवल स्मार्टफोन सेगमेंट में बड़ा धमाका करते हुए अपने नए हैंडसेट Tecno Spark 8C को लॉन्च कर दिया है। फोन की कीमत 7,499 रुपये है। खास बात यह है कि इस कीमत में 6GB रैम और 90Hz डिस्प्ले ऑफर करने वाला यह पहला स्मार्टफोन है। फोन में कंपनी फोटोग्राफी के लिए ड्यूल रियर कैमरा सेटअप भी ऑफर कर रही है। (Photo-Tecno)
फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं। इसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी AI कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में आपको फ्लैश लाइट के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलेगा। इस कैमरे से आप 1080 पिक्सल में टाइम लैप्स और स्लो मोशन वीडियो भी शूट कर सकते हैं। (Photo-Tecno)
फोन में कंपनी 6.6 इंच का एचडी+ डॉट नॉच डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट और 480 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। कंपनी का यह फोन 7,499 रुपये में 6जीबी रैम देने वाला पहला स्मार्टफोन है। (Photo-Tecno)
64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में शानदार परफॉर्मेंस और गेमिंग के लिए ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में कंपनी सिस्टम ऑप्टिमाइजेशन के लिए सुपरबूस्ट फीचर भी दे रही है। (Photo-Tecno)
फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी फुल चार्ज होने पर 53 घंटे तक का टॉक टाइम, 137 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक और 89 दिन तक का स्टैंडबाय ऑफर करती है। (Photo-Tecno)
टेक्नो का यह फोन मैग्नेट ब्लैक, आइरिस पर्पल, डायमंड ग्रे और फिरोजा सियान कलर ऑप्शन में आता है। (Photo-Tecno)
फोन में कंपनी 6.6 इंच का एचडी+ डॉट नॉच डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट और 480 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। कंपनी का यह फोन 7,499 रुपये में 6जीबी रैम देने वाला पहला स्मार्टफोन है। (Photo-Tecno)