ओप्पो ने चुपचाप अपने नए स्मार्टफोन Oppo A76 को लॉन्च कर दिया है। नया स्मार्टफोन पिछले साल अप्रैल में लॉन्च हुए Oppo A74 का अपग्रेड वर्जन है। Oppo A76 एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट से लैस है, जिसे 6GB रैम और 5GB एक्सटेंडेड रैम के साथ जोड़ा गया है। (Photo-Oppo)
फोन में 6.56-इंच का HD+ LCD डिस्प्ले है जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। Oppo A76 एक डुअल रियर कैमरा सेटअप को स्पोर्ट करता है और 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी पैक करता है। नए लॉन्च किए गए स्मार्टफोन में ओप्पो ग्लो डिज़ाइन भी है। (Photo-Oppo)
कंपनी ने फोन को फिलहाल मलेशिया में लॉन्च किया है, जहां इसके सिंगल 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत MYR 899 (लगभग 16,000 रुपये) है। स्मार्टफोन मलेशिया में ओप्पो की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध है। ओप्पो स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन- ग्लोइंग ब्लैक और ग्लोइंग ब्लू में उपलब्ध होगा। (Photo-Oppo)
डुअल-सिम सपोर्ट करने वाला Oppo A76 फोन ColorOS 11.1 पर बेस्ड Android 11 पर काम करता है। यह 6.56-इंच HD+ (720x1612 पिक्सल) LCD डिस्प्ले को 90Hz रिफ्रेश रेट, 600 निट्स पीक ब्राइटनेस और 180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ सपोर्ट करता है। (Photo-Oppo)
यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट से लैस है, जिसे Adreno 610 GPU और 6GB रैम के साथ जोड़ा गया है। फोन में 5GB तक वर्चुअल रैम एक्सपेंशन फीचर भी मिलता है, जो रैम के रूप में फ्री स्टोरेज स्पेस का उपयोग करता है। यानी ये कहना गलत नहीं होगा कि फोन में कुल 11GB तक रैम मिलेगी। (Photo-Oppo)
फोटोग्राफी के लिए, फोन में f/2.2 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और f/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, फोन में f/2.0 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है। हैंडसेट में इसके रियर पैनल पर ओप्पो ग्लो डिज़ाइन भी है। (Photo-Oppo)
फोन में 128GB की ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन विकल्पों में 4G LTE, 802.11ए/बी/जी/एन/एसी के साथ डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5, यूएसबी टाइप-सी, यूएसबी ओटीजी और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। (Photo-Oppo)
नया ओप्पो स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पैक करता है। फोन का डाइमेंशन 164.4x75.7x8.39 एमएम और वजन 189 ग्राम है। (Photo-Oppo)