Hindi Newsगैलरीगैजेट्सदमदार फीचर्स के साथ आया Nokia G21 स्मार्टफोन, जानें कीमत

दमदार फीचर्स के साथ आया Nokia G21 स्मार्टफोन, जानें कीमत

नोकिया के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HMD Global ने मार्केट में नए हैंडसेट Nokia G21 को लॉन्च कर दिया...

Vikas SharmaMon, 14 Feb 2022 07:59 AM
1/7

nokia g21 smartphone launch with strong features know the price

नोकिया के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HMD Global ने मार्केट में नए हैंडसेट Nokia G21 को लॉन्च कर दिया है। फोन पिछले साल लॉन्च हुए नोकिया G20 का सक्सेसर है। नोकिया G21 को कंपनी ने अभी यूरोपियन मार्केट में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 170 यूरो (करीब 14,500 रुपये) है।

2/7

nokia g21 smartphone launch with strong features know the price

नॉर्डिक ब्लू और डस्क कलर ऑप्शन में आने वाले इस फोन को कंपनी भारत में भी लॉन्च कर सकती है। नोकिया का यह लेटेस्ट फोन 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा, तीन दिन तक की बैटरी लाइफ और 90Hz डिस्प्ले जैसे धांसू फीचर्स से लैस है।

3/7

nokia g21 smartphone launch with strong features know the price

फोन में कंपनी 90Hz के अडैप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच का एचडी+ LCD डिस्प्ले दे रही है। फोन दो ऑप्शन- 4जीबी रैम+64जीबी इंटरनल स्टोरेज और 4जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज में आता है।

4/7

nokia g21 smartphone launch with strong features know the price

माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट के साथ आने वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर Mali G75-MP1 ग्राफिक्स प्रोसेसर के साथ Unisoc T606 चिपसेट दिया गया है।

5/7

nokia g21 smartphone launch with strong features know the price

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे लगे हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है।

6/7

nokia g21 smartphone launch with strong features know the price

फोन का पावर देने के लिए इसमें 5050mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर तीन दिन तक चल जाती है। यह बैटरी 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।

7/7

nokia g21 smartphone launch with strong features know the price

ओएस की बात करें तो नोकिया का फोन ऐंड्रॉयड 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करता है। कंपनी ने कन्फर्म किया है कि आने वाले दिनों में इसे ऐंड्रॉयड 12 अपडेट भी मिलेगा। खास बात है कि कंपनी नोकिया G21 के लिए ऐंड्रॉयड 13 अपडेट भी रोलआउट करेगी।