Hindi Newsगैलरीगैजेट्सLenovo K14 Plus में हैं दमदार फीचर्स, कम कीमत है खासियत

Lenovo K14 Plus में हैं दमदार फीचर्स, कम कीमत है खासियत

लेनोवो ने अपने स्मार्टफोन्स की रेंज को बढ़ाते हुए मार्केट में नए हैंडसेट Lenovo K14 Plus को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को रूस में लॉन्च किया...

Vikas SharmaThu, 17 Feb 2022 01:00 PM
1/6

lenovo budget smartphone k14 plus with 48mp camera display and battery also strong

लेनोवो ने अपने स्मार्टफोन्स की रेंज को बढ़ाते हुए मार्केट में नए हैंडसेट Lenovo K14 Plus को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को रूस में लॉन्च किया है। फोन 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज वेरियंट में आता है। इसकी कीमत RUB 11,490 (करीब 11,400 रुपये) है।

2/6

lenovo budget smartphone k14 plus with 48mp camera display and battery also strong

बेज और ब्लैक कलर ऑप्शन में आने वाला यह फोन मोटो E40 का रीब्रैंडेड वर्जन है। मोटो E40 स्मार्टफोन पिछले साल अक्टूबर में भारत में लॉन्च हुआ था।

3/6

lenovo budget smartphone k14 plus with 48mp camera display and battery also strong

फोन में 720x1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। ड्यूल नैनो सिम वाले इस फोन में 4जीबी रैम और 64जीबी का इंटरनल स्टोरेज ऑफर किया जा रहा है।

4/6

lenovo budget smartphone k14 plus with 48mp camera display and battery also strong

कंपनी का यह लेटेस्ट फोन Unisoc T700 प्रोसेसर पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप ऑफर कर रही है।

5/6

lenovo budget smartphone k14 plus with 48mp camera display and battery also strong

इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ दो 2 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट से सेंसर से लैस इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

6/6

lenovo budget smartphone k14 plus with 48mp camera display and battery also strong

1टीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट करने वाला यह फोन प्री-इंस्टॉल्ड ऐंड्रॉयड 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में आपको 4G LTE, वाई-फाई 802.11a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 5.0 और 3.5mm हेडफोन जैक के साथ यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन मिलेंगे।