jio phone prima plans offering up to 336 days validity with data benefits and jio tv subscription जियो के इन सस्ते प्लान में कमाल के बेनिफिट, 336 दिन तक की वैलिडिटी, जियो टीवी फ्री और डेटा भी
Hindi Newsगैलरीगैजेट्सजियो के इन सस्ते प्लान में कमाल के बेनिफिट, 336 दिन तक की वैलिडिटी, जियो टीवी फ्री और डेटा भी

जियो के इन सस्ते प्लान में कमाल के बेनिफिट, 336 दिन तक की वैलिडिटी, जियो टीवी फ्री और डेटा भी

बेहद सस्ते प्लान्स में डेली डेटा और कॉलिंग का मजा चाहते हैं, तो जियो फोन प्राइमा के प्लान्स आपके लिए बेस्ट हैं। इनमें आपको 336 दिन तक की वैलिडिटी मिलेगी। ये प्लान डेली डेटा बेनिफिट के साथ आते हैं। इनमें आपको जियो टीवी का भी फ्री ऐक्सेस मिलेगा।

Kumar Prashant SinghMon, 31 March 2025 01:31 PM
1/8

जियो के इन सस्ते प्लान में कमाल के बेनिफिट, 336 दिन तक की वैलिडिटी, जियो टीवी भी फ्री

बेहद सस्ते प्लान्स में डेली डेटा और कॉलिंग का मजा चाहते हैं, तो जियो के पास आपके लिए कुछ बेहतरीन प्रीपेड प्लान मौजूद हैं। हम बात कर रहे हैं, जियो फोन प्राइमा के प्लान्स की। कंपनी के पोर्टफोलियो में टोटल 7 जियो फोन प्राइमा प्लान हैं। इन प्लान की कीमत 75 रुपये से शुरू होती है। इनमें आपको 336 दिन तक की वैलिडिटी मिलेगी। ये प्लान डेली डेटा बेनिफिट के साथ आते हैं। इनमें आपको जियो टीवी का भी फ्री ऐक्सेस मिलेगा। आइए जानते हैं जियो फोन प्राइमा के इन प्लान के बारे में।

2/8

75 रुपये वाला प्लान

जियो के इस प्लान की वैलिडिटी 23 दिन की है। इसमें आपको डेली 100MB डेटा के साथ 200MB एक्सट्रा डेटा मिलेगा। यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और 50 फ्री एसएमएस देता है। इसमें आपको जियो टीवी का ऐक्सेस मिलेगा।

3/8

91 रुपये वाला प्लान

इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। इसमें आपको रोज 100MB और 200MB एक्सट्रा डेटा के हिसाब से टोटल 3जीबी डेटा मिलेगा। यह प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 50 फ्री एसएमएस ऑफर करता है।

4/8

125 रुपये वाला प्लान

जियो फोन प्राइमा के इस प्लान की वैलिडिटी 23 दिन है। इसमें आपको डेली 0.5जीबी डेटा के हिसाब से टोटल 11.5जीबी डेटा मिलेगा। यह प्लान भी अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर करता है। इसमें आपको 300 फ्री एसएमएस भी मिलेंगे। प्लान जियो टीवी का सब्सक्रिप्शन भी देता है।

5/8

152 रुपये वाला प्लान

जियो फोन प्राइमा के इस प्लान में आपको 28 दिन की वैलिडिटी और 0.5जीबी डेली के हिसाब से टोटल 14जीबी डेटा मिलेगा। प्लान में कंपनी 300 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग दे रही है। प्लान में आपको जियो टीवी का भी फ्री ऐक्सेस मिलेगा।

6/8

186 रुपये वाला प्लान

इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। इसमें आपको हर दिन 1जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस मिलेंगे। यह प्लान जियो टीवी के फ्री ऐक्सेस के साथ आता है।

7/8

223 रुपये वाला प्लान

28 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान में आपको रोज 2जीबी डेटा मिलेगा। प्लान में कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 फ्री एसएमएस दे रही है। यह प्लान भी जियो टीवी के फ्री ऐक्सेस के साथ आता है। (Photo: Freepik)

8/8

895 रुपये वाला प्लान

प्लान में कंपनी टोटल 336 दिन की वैलिडिटी दे रही है। इसमें आपको हर 28 दिन के लिए 2जीबी डेटा मिलेगा। प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री एसएमएस भी देता है। इसमें आपको जियो टीवी का भी ऐक्सेस मिलेगा।