Hindi Newsगैलरीगैजेट्सगजब! Jio के इन प्लान में 30 दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी फ्री, 10 से ज्यादा OTT ऐप का भी मजा

गजब! Jio के इन प्लान में 30 दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी फ्री, 10 से ज्यादा OTT ऐप का भी मजा

जियो अपने यूजर्स को 30 दिन की फ्री सर्विस दे रहा है। यह एक्सट्रा वैलिडिटी कंपनी अपने जियो फाइबर के ऐनुअल प्रीपेड प्लान्स के साथ दे रही है। इनमें आपको अनलिमिटेड डेटा और कई सारे ओटीटी ऐप जैसे अमेजन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स और जियो हॉटस्टार का फ्री ऐक्सेस भी मिलेगा।

Kumar Prashant SinghWed, 2 April 2025 03:52 PM
1/7

Jio के इन प्लान 30 दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी फ्री, 10 ज्यादा OTT ऐप का भी मजा

जियो अपने यूजर्स को 30 दिन की फ्री सर्विस दे रहा है। यह एक्सट्रा वैलिडिटी कंपनी अपने जियो फाइबर के ऐनुअल प्रीपेड प्लान्स के साथ दे रही है। कंपनी के ऐनुअल प्लान 1Gbps तक की इंटरनेट स्पीड के साथ आते हैं। इनमें आपको अनलिमिटेड डेटा और कई सारे ओटीटी ऐप जैसे अमेजन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स और जियो हॉटस्टार का फ्री ऐक्सेस भी मिलेगा। तो आइए जानते हैं कंपनी कौन से प्लान्स के साथ 30 दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी दे रही है।

2/7

150Mbps की स्पीड वाला प्लान

इस प्लान के ऐनुअल सब्सक्रिप्शन के लिए आपको 11988 रुपये खर्च करने होंगे। इस ऐनुअल प्लान में यूजर्स को 30 दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी भी दी जा रही है। यह प्लान 150Mbps की स्पीड और अनलिमिटेड डेटा ऑफर करता है। इसमें आपको जियो हॉटस्टार और प्राइम वीडियो समेत टोटल 12 ओटीटी ऐप का ऐक्सेस मिलेगा।

3/7

300Mbps की स्पीड वाला प्लान

इस प्लान का ऐनुअल सब्सक्रिप्शन चार्ज 17988 रुपये है। प्लान में कंपनी ऐनुअल सब्सक्रिप्शन के साथ 30 दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी भी दे रही है। यह प्लान 300Mbps की अपलोड और डाउवलोड स्पीड देता है। प्लान में आपको नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और जियो हॉटस्टार के साथ टोटल 14 ओटीटी ऐप का ऐक्सेस मिलेगा।

4/7

500Mbps की स्पीड वाला प्लान

प्लान के ऐनुअल सब्सक्रिप्शन की कीमत 29988 रुपये है। यह ऐनुअल प्लान भी यूजर्स को 30 दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी देता है। इसमें आपको 500Mbps की स्पीड और अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। प्लान नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और जियो हॉटस्टार के साथ टोटल 14 ओटीटी ऐप का ऐक्सेस देता है।

5/7

1Gbps की स्पीड वाला पहला प्लान

इस प्लान का ऐनुअल सब्सक्रिप्शन चार्ज 47988 रुपये है। इसमें 1Gbps की स्पीड से आपको अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। प्लान में कंपनी ऐनुअल सब्सक्रिप्शन के साथ 30 दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी दे रही है। यह प्लान भी नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और जियो हॉटस्टार समेत टोटल 14 ओटीटी ऐप का ऐक्सेस देता है।

6/7

1Gbps की स्पीड वाला दूसरा प्लान

1Gbps वाले इस प्लान का ऐनुअल चार्ज 101988 रुपये है। इसमें आपको 1Gbps की स्पीड के साथ 6600जीबी डेटा मिलेगा। प्लान में ऐनुअल सब्सक्रिप्शन के साथ 30 दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी दी जा रही है। यह प्लान भी आपको नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और जियो हॉटस्टार के साथ टोटस 14 ओटीटी ऐप का ऐक्सेस देता है।

7/7

जरूरी बात

जियो फाइबर के इन प्लान प्लान के ऐनुअल सब्सक्रिप्शन के लिए आपको प्लान की कीमत के साथ जीएसटी भी देना होगा। जियो फाइबर के इन प्लान में आपको 800 से ज्यादा टीवी चैनल का भी फ्री ऐक्सेस मिलेगा।