jio and airtel data packs under rupees 200 with jio hotstar and many more ott benefits ₹200 से कम के प्लान्स ने कराई मौज, मिलेगा 15GB तक डेटा, ₹100 में 90 दिन JioHotstar का मजा
Hindi Newsगैलरीगैजेट्स₹200 से कम के प्लान्स ने कराई मौज, मिलेगा 15GB तक डेटा, ₹100 में 90 दिन JioHotstar का मजा

₹200 से कम के प्लान्स ने कराई मौज, मिलेगा 15GB तक डेटा, ₹100 में 90 दिन JioHotstar का मजा

जियो और एयरटेल अपने यूजर्स को कई सारे डेटा पैक दे रहे हैं। आज हम आपको इन दोनों कंपनियों के किफायती डेटा पैक के बारे में बता रहे हैं। 200 रुपये से कम की कीमत में आने वाले इन डेटा पैक में आपको खूब सारा डेटा और कई ओटीटी ऐप का फ्री ऐक्सेस मिलेगा।

Kumar Prashant SinghTue, 1 April 2025 02:20 PM
1/7

200 रुपये से कम के इन प्लान ने कराई मौज, 100 रुपये में 90 दिन JioHotstar का मजा

रेग्युलर प्लान्स में मिलने वाला डेली डेटा अगर जल्दी खत्म हो जाता है, तो आपके लिए डेटा पैक बेस्ट हैं। जियो और एयरटेल अपने यूजर्स को कई सारे डेटा पैक दे रहे हैं। आज हम आपको इन दोनों कंपनियों के किफायती डेटा पैक के बारे में बता रहे हैं। 200 रुपये से कम की कीमत में आने वाले इन डेटा पैक में आपको खूब सारा डेटा और कई ओटीटी ऐप का फ्री ऐक्सेस मिलेगा। आइए जानते हैं डीटेल।

2/7

जियो का 100 रुपये वाला प्लान

जियो का यह प्लान 90 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में आपको इंटरनेट यूज करने के लिए टोटल 5जीबी डेटा मिलेगा। कंपनी इस प्लान में 90 दिन के लिए जियो हॉटस्टार का फ्री ऐक्सेस भी दे रही है।

3/7

जियो का 175 रुपये वाला प्लान

जियो का यह डेटा ओनली पैक 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें आपको 10जीबी डेटा मिलेगा। प्लान 10 ओटीटी ऐप का फ्री ऐक्सेस देता है। इसमें आपको जियो हॉटस्टार का ऐक्सेस नहीं मिलेगा।

4/7

जियो का 195 रुपये वाला प्लान

जियो का यह क्रिकेट डेटा पैक 90 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में आपको 15जीबी डेटा मिलेगा। प्लान 90 दिन के लिए जियो हॉटस्टार का ऐक्सेस देता है।

5/7

एयरटेल का 100 रुपये वाला प्लान

एयरटेल का यह डेटा पैक 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें इंटरनेट यूज करने के लिए 5जीबी डेटा दिया जा रहा है। इसमें आपको 30 दिन के लिए जियो हॉटस्टार मोबाइल का फ्री ऐक्सेस मिलेगा।

6/7

एयरटेल का 195 रुपये वाला प्लान

90 दिन की वैलडिटी वाले इस प्लान में आपको इंटरनेट यूज करने के लिए 15जीबी डेटा मिलेगा। यह प्लान तीन महीने के लिए जियो हॉटस्टार मोबाइल का फ्री ऐक्सेस देता है। (Photo: Freepik)

7/7

एयरटेल का 181 रुपये वाला प्लान

इस प्लान की वैलिडिटी भी 30 दिन है। इसमें भी कंपनी 15जीबी डेटा ऑफर कर रही है। प्लान में आपको 22 से ज्यादा ओटीटी ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।