जियो, एयरटेल, वीआई ने पिछले साल अपने प्लान्स को महंगा कर दिया था। जिसका असर काफी यूजर्स की जेब पर पड़ा और कई यूजर्स ने इसके बाद दो सिम चलाना बंद कर दिया। यूजर्स पर पड़ने वाले इस दबाव को कम करने के लिए अब सभी टेलिकॉम कंपनियां लंबे समय तक चलने वाले 6 सस्ते प्लान्स ऑफर करती हैं। ऐसे में अगर आप भी दो-सिम चलते हैं और सस्ते प्लान्स की तलाश में हैं तो ये स्पेशल लिस्ट आपके लिए है।
जियो के सस्ते प्लान की बात करें तो आप 189 रुपए का प्लान खरीद सकते हैं। इस प्लान की खासियत है कि ये है कि इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 SMS और 2GB तक डेटा सब मिल जाता है। ये प्लान आपको ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी देता है। इसे खरीदने के बाद आपको जियो टीवी और जियो क्लाउड मिलता है। यानी आपको 200 रुपए से भी कम कीमत में सब मिल जाएगा वो भी 28 दिन के लिए।
अगर आप एयरटेल यूजर्स हैं तो आपको जियो जैसे ही प्लान के लिए 199 रुपए खर्च करने होंगे। जियो के मुकाबले ये प्लान 10 रुपए महंगा पड़ता है। इस प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी मिल जाती है। प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, 100SMS के साथ 2GB डेटा मिल जाता है।
अगर आप 2 सिम कार्ड यूज करते हैं तो वोडाफोन-आइडिया आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। वोडाफोन-आइडिया का 189 रुपए वाला प्लान 26 दिनों की सर्विस वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में टोटल 1GB डेटा मिलता है। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS का फायदा भी मिलता है।
एयरटेल का यह प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाला सबसे सस्ता प्लान है। यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और 900 एसएमएस की सुविधा के साथ आता है। इस प्लान में आपको कोई डेटा लाभ नहीं मिलेगा। इस प्लान की प्रभावी कीमत 5.58 रुपये प्रतिदिन है।
जियो सबसे सस्ते में 84 दिनों की वैलिडिटी दे रहा है। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और 1000 एसएमएस मिलते हैं। यह JioTV, JioCinema और JioCloud सहित चुनिंदा Jio सर्विस का सब्सक्रिप्शन प्रदान करता है। इस प्लान की प्रभावी लागत 5 रुपये प्रति दिन है।
वीआई 470 रुपये में 84 दिनों की वैलिडिटी ऑफर कर रहा है। इस प्लान में लोकल-एसटीडी किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड बात करने का फायदा मिलेगा। इसके साथ ही प्लान में 84 दिन के लिए 900SMS मिलते हैं। इस प्लान का रोज का खर्च 5.5 रुपये आता है।