अगर आप बार-बार रिचार्ज करा कर थक गए है और एक ऐसा प्लान सर्च कर रहे हैं जिससे रिचार्ज कर आप पूरे साल तक रिचार्ज से छुट्टी मिल जाए, तो यह 1499 रुपये का यह आपके लिए बेस्ट है। क्योंकि कंपनी इतनी कम कीमत में यूजर्स को 365 दिन की वैलिडिटी ऑफर कर रही है। इसके साथ ही प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा, एसएमएस सबका फायदा मिल जाएगा। खास बात यह है कि इस प्लान में 31 मार्च 29 दिन की वैलिडिटी फ्री मिल रही है।
हम यहां बीएसएनएल के 1499 रुपये वाले प्लान की बात कर रहे हैं। बीएसएनएल के इस प्लान में होली धमाका ऑफर के तहत 29 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी दी जा रही है जिससे प्लान की टोटल वैलिडिटी 365 दिन की हो जाती है। यह ऑफर 31 मार्च को खत्म हो रहा है। अगर आप भी इस ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं तो जल्द कर लें रिचार्ज वरना ऑफर आपके हाथ से निकल जाएगा।
BSNL के इस खास प्रीपेड प्लान के जरिए आप पूरे साल अपना सिम एक्टिव रख सकते हैं। बीएसएनएल के इस प्लान का रोज का खर्च 4 रुपये आता है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स का फायदा पूरे साल मिलता है।
इसके साथ ही बीएसएनएल के प्लान में डेटा और SMS का भी फायदा मिलता है। प्लान में 100 एसएमएस/दिन और 24GB डेटा पूरे साल के लिए मिलता है। इस प्लान के साथ ग्राहकों को कोई अतिरिक्त डेटा नहीं मिलता है। अगर आपका FUP डेटा खत्म हो जाता है तो आप दूसरे डेटा पैक से रिचार्ज कर सकते हैं।
यह प्लान उन यूजर्स के लिए है जो कॉलिंग बेनिफिट के साथ अपने सिम को एक्टिव रखना चाहते हैं। यह प्लान सेकेंडरी सिम को एक्टिव रखने के लिए बेस्ट है। क्योंकि प्लान का रोज का खर्च 4 रुपये आता है।
जियो ने हाल ही में एक लंबी वैलिडिटी वाला वॉयस और एसएमएस ओनली प्रीपेड प्लान पेश किया है। जियो के इस प्लान की कीमत 1748 रुपये है। इस प्लान ने अनलिमिटेड कॉल्स के साथ कुल 3600 एसएमएस मिलते हैं। इस प्लान में जियो टीवी और जियो क्लाउड जैसे बेनिफिट्स भी मिलते हैं। यदि आप डेटा नहीं चाहते और केवल कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा चाहते हैं, तो जियो का 1748 रुपये का प्लान एक बेस्ट ऑप्शन है।
एयरटेल का 1849 रुपये वाला प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। एयरटेल के इस प्लान में कॉलिंग और 3600 SMS मिलते हैं, साथ ही 3 महीने के लिए अपोलो 24/7 सर्किल सब्सक्रिप्शन और फ्री हैलो ट्यून्स भी शामिल हैं। पूरी वैलिडिटी के दौरान यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल्स की सुविधा मिलती है, जिससे आप देशभर में किसी भी नेटवर्क पर बेरोकटोक जितना मर्जी उतना कॉलिंग कर सकते हैं। इस प्लान के तहत यूजर्स को डेटा नहीं मिलता।