BSNL Rs 599 prepaid plan gives 5GB data per day with 84 days validity unlimited calls and much more इससे ज्यादा जबरदस्त प्लान कोई नहीं! 600 रुपये से कम में 84 दिन तक रोज पाएं 5GB डेटा, फ्री कॉलिंग और बहुत कुछ
Hindi Newsफोटोगैजेट्सइससे ज्यादा जबरदस्त प्लान कोई नहीं! 600 रुपये से कम में 84 दिन तक रोज पाएं 5GB डेटा, फ्री कॉलिंग और बहुत कुछ

इससे ज्यादा जबरदस्त प्लान कोई नहीं! 600 रुपये से कम में 84 दिन तक रोज पाएं 5GB डेटा, फ्री कॉलिंग और बहुत कुछ

आज हम आपको BSNL के एक ऐसे ही प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जो 600 रुपये से कम...

Deepika GuptaThu, 21 Dec 2023 01:55 PM
1/4

bsnl

आज के समय में हर किसी को कम पैसे खर्च कर ज्यादा इंटरनेट चाहिए। इंटरनेट की इसी जरूरत को देखते हुए सभी टेलिकॉम कंपनियां ज्यादा से ज्यादा डेटा वाले प्लान ऑफर कर रही हैं। लेकिन अभी भी इस रेस में बीएसएनएल बाकि प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों से आगे है क्योंकि बीएसएनएल कम कीमत पर ज्यादा डेटा प्रदान कर रही हैं। आज हम आपको BSNL के एक ऐसे ही प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जो 600 रुपये से कम में रोज 5GB डेटा देता है। खास बात ये है कि बीएसएनएल के इस प्लान के आगे वोडाफोन और एयरटेल के प्लान बहुत ही फीके हैं:

2/4

bsnl 600 5gb

BSNL का 599 रुपये का प्लान: यह प्लान ग्राहकों को रोज 5 जीबी डेटा ऑफर करता है। प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी दी जाती है। इसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोज 100 SMS दिए जाते हैं। खास बात है कि प्लान में रात 12 से सुबह 5 बजे तक अनलिमिटेड मुफ्त डेटा भी दिया जाता है। इसके अलावा आपको फ्री कॉलरट्यून और Zing ऐप का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

3/4

bsnl 600 5gb

Vi का 599 रुपये का प्लान: Vi और रिलायंस जियो, ये दोनों कंपनियां भी 599 रुपये का प्लान ऑफर करती हैं। Vi के 599 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 70 दिन के लिए ग्राहकों को रोज 1.5 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। इसमें भी अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 SMS दिए जाते हैं। यह प्लान वीआई हीरो अनलिमिटेड बेनिफिट्स को भी बंडल करता है जिसमें डेटा डिलाइट्स, वीकेंड रोलओवर और बिंज ऑल नाइट ऑफर शामिल हैं।

4/4

bsnl 600 5gb

Airtel का 599 रुपये वाला प्लान: एयरटेल के 599 रुपये वाले प्लान में 3जीबी डेटा हर दिन ऑफर किया जाता है। इस पैक की वैलिडिटी 28 दिन है। इस पैक में हर दिन 100 एसएमएस भी फ्री हैं। एयरटेल व दूसरे नेटवर्क वॉइस कॉलिंग मिनट्स अनलिमिटेड हैं। बात करें एडिशनल बेनिफिट की तो ग्राहकों को 1 साल के लिए डिज्नी+हॉटस्टार वीआईपी का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। विंक म्यूजिक सब्सक्रिप्शन भी फ्री है। इसके अलावा हैलोट्यून्स, शॉ अकेडमी का 1 साल का फ्री ऑनलाइन कोर्स और फास्टैग पर 100 रुपये कैशबैक जैसे ऑफर्स भी एयरटेल के इस प्रीपेड प्लान में ऑफर किए जाते हैं।