airtel wifi plans offering more than 22 ott app subscription and up to 300mbps speed फ्री में देखें 22 से ज्यादा OTT ऐप, लिस्ट में जियो हॉटस्टार भी, स्पीड 300Mbps तक की
Hindi Newsगैलरीगैजेट्सफ्री में देखें 22 से ज्यादा OTT ऐप, लिस्ट में जियो हॉटस्टार भी, स्पीड 300Mbps तक की

फ्री में देखें 22 से ज्यादा OTT ऐप, लिस्ट में जियो हॉटस्टार भी, स्पीड 300Mbps तक की

यहां हम आपको एयरटेल के कुछ जबर्दस्त वाई-फाई प्लान्स के बारे में बता रहे हैं। इन प्लान में आपको 300Mbps तक की स्पीड मिलेगी। एयरटेल के ये प्लान 350 से ज्यादा टीवी चैनल्स का फ्री ऐक्सेस भी देते हैं। आइए जानते हैं इन प्लान के बारे में।

Kumar Prashant SinghSun, 30 March 2025 03:11 PM
1/7

फ्री में देखें 22 से ज्यादा OTT ऐप, लिस्ट में जियो हॉटस्टार भी, स्पीड 300Mbps तक की

हाई-स्पीड इंटरनेट और खूब सारे ओटीटी ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन चाहते हैं, तो एयरटेल के वाई-फाई प्लान आपके लिए बेस्ट हैं। यहां हम आपको एयरटेल के कुछ जबर्दस्त वाई-फाई प्लान्स के बारे में बता रहे हैं। इन प्लान में आपको 300Mbps तक की स्पीड मिलेगी। एयरटेल के ये प्लान 350 से ज्यादा टीवी चैनल्स का फ्री ऐक्सेस भी देते हैं। आइए जानते हैं इन प्लान के बारे में।

2/7

1599 रुपये वाला प्लान

एयरटेल का यह प्लान 300Mbps तक की इंटरनेट स्पीड ऑफर करता है। इस प्लान में 22 से ज्यादा ओटीटी ऐप का फ्री ऐक्सेस दिया जा रहा है, जिसमें ऐपल टीवी+, नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, जी5 और जियो हॉटस्टार भी शामिल हैं। यह प्लान 350 से ज्यादा टीवी चैनल्स का फ्री ऐक्सेस भी देता है।

3/7

1099 रुपये वाला प्लान

एयरटेल के इस वाई-फाई प्लान में आपको 200Mbps तक की स्पीड मिलेगी। यह प्लान ऐपल टीवी+, अमेजन प्राइम, जी5, जियो हॉटस्टार और जी5 के साथ 22 से ज्यादा ओटीटी ऐप का फ्री ऐक्सेस देता है। आपको इस प्लान में 350 से ज्यादा टीवी चैनल्स का ऐक्सेस भी मिलेगा।

4/7

899 रुपये वाला प्लान

कंपनी अपने इस प्लान में 100Mbps की इंटरनेट स्पीड दे रही है। इस प्लान में आपको जी5 और जियो हॉटस्टार समेत 22 से ज्यादा ओटीटी ऐप का ऐक्सेस मिलेगा। यह प्लान भी 350 से ज्यादा टीवी चैनल का ऐक्सेस देता है।

5/7

699 रुपये वाला प्लान

यह प्लान 40Mbps तक की इंटरनेट स्पीड के साथ आता है। इसमें आपको जियो हॉटस्टार और जी5 समेत 22 से ज्यादा ओटीटी ऐप का फ्री ऐक्सेस मिलेगा। यह प्लान भी 350 से ज्यादा टीवी चैनल का फ्री ऐक्सेस देता है।

6/7

599 रुपये वाला प्लान

30Mbps की स्पीड वाला यह प्लान भी जी5 और जियो हॉटस्टार समेत 22 से ज्यादा ओटीटी ऐप का फ्री ऐक्सेस देता है। प्लान में कंपनी 350 से ज्यादा टीवी चैनल का फ्री ऐक्सेस भी दे रही है।

7/7

फ्री राउटर और इंस्टॉलेशन

अगर आप एयरटेल के इन प्लान को का अडवांस सब्सक्रिप्शन लेते हैं, तो आपको वाई-फाई राउटर और इंस्टॉलेशन फ्री मिलेगा। इस बारे में ज्यादा जानकारी आप कंपनी की वेबसाइट से ले सकते हैं। (Photo: Freepik)