हाई-स्पीड इंटरनेट, फ्री ओटीटी और फ्री डिजिटल टीवी सर्विस का मजा लेना चाहते हैं, तो एयरटेल ब्लैक के प्लान आपके लिए बेस्ट हैं। इन प्लान में आपको 1024Mbps तक की इंटरनेट स्पीड मिलेगी। एयरटेल ब्लैक के प्लान्स में आपको 350 रुपये तक के टीवी चैनल (डिजिटल टीवी) के साथ जियो हॉटस्टार, प्राइम वीडियो और दूसरे कई सारे ओटीटी ऐप का फ्री ऐक्सेस मिलेगा। इन प्लान के साथ कंपनी लैंडलाइन कनेक्शन भी दे रही है। सबसे खास बात है कि कंपनी यूजर्स को एयरटेल ब्लैक का फ्री इंस्टॉलेशन भी ऑफर कर रही है। आइए डीटेल में जानते हैं सभी प्लान के बारे में।
एयरटेल ब्लैक के इस IPTV एंटरटेनमेंट प्लान में आपको 40Mbps तक की इंटरनेट स्पीड मिलेगी। प्लान में कंपनी 350 रुपये की कीमत वाले टीवी चैनल फ्री ऑफर कर रही है। इस प्लान में आपको जियो हॉटस्टार और Airtel Xstream App का फ्री ऐक्सेस मिलेगा, जो 12 से ज्यागा ओटीटी ऐप दिखाता है। यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा के साथ आता है।
कंपनी का यह IPTV एंटरटेनमेंट प्लान 100Mbps तक की इंटरनेट स्पीड ऑफर करता है। प्लान में आपको अनलिमिटेड इंटरनेट और कॉलिंग मिलेगी। यह प्लान 350 रुपये की कीमत के टीवी चैनल फ्री में दिखाता है। इसमें आपको जियो हॉटस्टार Airtel Xstream ऐप का ऐक्सेस मिलेगा।
इस IPTV एंटरटेनमेंट प्लान में कंपनी 200Mbps तक की इंटरनेट स्पीड ऑफर कर रही है। यह प्लान 350 रुपये के टीवी चैनल के साथ आता है। इसमें कंपनी अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा के साथ कॉलिंग भी दे रही है। प्लान में आपको जियो हॉटस्टार, अमेजन प्राइम वीडियो और Airtel Xstream ऐप का ऐक्सेस मिलेगा।
इस प्लान में आपको 300Mbps की इंटनेट स्पीड मिलेगी। यह प्लान भी 350 रुपये के टीवी चैनल के साथ आता है। इसमें आपको अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग मिलेगी। प्लान में कंपनी नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, जियो हॉटस्टार और Airtel Xstream App का फ्री ऐक्सेस दे रही है।
कंपनी का यह प्लान 1024Mbps तक की स्पीड ऑफर करता है। प्लान में आपको अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग मिलेगी। एयरटेल ब्लैक का यह प्लान 350 रुपये के टीवी चैनल के साथ आता है। इसमें कंपनी नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और जियो हॉटस्टार के साथ Airtel Xstream ऐप का ऐक्सेस दे रही है।
एयरटेल ब्लैक के फ्री इंस्टॉलेशन और हार्डवेयर के लिए आपको अडवांस में 2500 रुपये देने होंगे। इस अमाउंट को कंपनी अपकमिंग बिल में अडजस्ट कर देगी।