Yeh rishta kya kehlata hai YRKKH Pranali Rathore urf akshara accidentally revealed Harshad Chopda urf abhimanyu nickname YRKKH: हर्षद चोपड़ा काे इस नाम से पुकारती हैं प्रणाली राठौड़, सबके सामने गलती से किया रिवील
Hindi NewsफोटोमनोरंजनYRKKH: हर्षद चोपड़ा काे इस नाम से पुकारती हैं प्रणाली राठौड़, सबके सामने गलती से किया रिवील

YRKKH: हर्षद चोपड़ा काे इस नाम से पुकारती हैं प्रणाली राठौड़, सबके सामने गलती से किया रिवील

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिमन्यु का किरदार निभाने वाले हर्षद चोपड़ा और अक्षरा का रोल अदा करने वालीं प्रणाली राठौड़ असल जिंदगी में बहुत अच्छे दोस्त...

AdminTue, 23 May 2023 08:56 PM
1/7

yeh rishta kya kehlata hai

दोनों शो के सेट पर काफी मस्ती-मजाक करते रहते हैं। हाल में दोनों को साथ देख यह अफवाह उड़ने लगी थी कि दोनों रिलेशनशिप में हैं। लेकिन, एक इंटरव्यू के दौरान दोनों ने यह साफ कर दिया कि दोनों के बीच दोस्ती के अलावा और कुछ भी नहीं है।

2/7

yeh rishta kya kehlata hai

इसी दोस्ती की खातिर प्रणाली राठौड़ ने हाल ही में हर्षद चोपड़ा के लिए एक सरप्राइज प्लान किया था। कहा जा रहा है कि प्रणाली राठौड़ ने ही हर्षद चोपड़ा के जन्मदिन की पार्टी आयोजित की थी।

3/7

yeh rishta kya kehlata hai

बर्थडे पार्टी की तस्वीरें शेयर करते वक्त प्रणाली राठौड़ ने गलती से हर्षद चोपड़ा का निकनेम भी रिवील कर दिया था। दरअसल, प्रणाली द्वारा शेयर की गई तस्वीर में हर्षद बैलून पकड़े नजर आ रहे थे, जिसमें हैप्पी बर्थडे मोनू लिखा हुआ था।

4/7

yeh rishta kya kehlata hai

ऐसे में माना जा रहा है कि प्रणाली राठौड़ प्यार से हर्षद चोपड़ा को मोनू कहकर पुकारती होंगी। वहीं जब हर्षद चोपड़ा ने प्रणाली राठौड़ के जन्मदिन पर पोस्ट शेयर की थी तब उन्होंने प्रणाली को चिढ़ाने के लिए 'छोटा सा इंसार विद बड़ी-बड़ी आंखे' लिखा था।

5/7

yeh rishta kya kehlata hai

बता दें, इस वक्त प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा के शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में बहुत बड़ा धमाका होने वाला है। अक्षरा, अभिमन्यु को बिना बताए अभीर को कसौली लेकर चली जाएगी जिसकी वजह से अभिमन्यु भड़क जाएगा।

6/7

yeh rishta kya kehlata hai

अभिमन्यु, अक्षरा को कॉल करेगा और कहेगा कि उसे इसी वक्त उसका बेटा उदयपुर में चाहिए। अभिमन्यु की बात सुनने के बाद अक्षरा घबरा जाएगी।

7/7

yeh rishta kya kehlata hai

अब आगे क्या होगा इस बात तो खुलासा नहीं हुआ है लेकिन, रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि जल्द ही 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' बंद हो जाएगा।