Tunisha Sharma Viral pictures and video Ali Baba Dastaan E Kabul actress instagram pictures also with Sheezan Mohammad Khan Tunisha Sharma: कभी दिल को सुकून देती थीं तुनिषा शर्मा की ये तस्वीरें, अब कर देती हैं भावुक
Hindi NewsफोटोमनोरंजनTunisha Sharma: कभी दिल को सुकून देती थीं तुनिषा शर्मा की ये तस्वीरें, अब कर देती हैं भावुक

Tunisha Sharma: कभी दिल को सुकून देती थीं तुनिषा शर्मा की ये तस्वीरें, अब कर देती हैं भावुक

Tunisha Sharma: दिल को छू जाएंगी तुनिषा शर्मा की ये 10 तस्वीरें, आंखें हो जाएंगी नम

Avinash SinghWed, 28 Dec 2022 01:30 PM
1/10

tunisha sharma viral pictures and video ali baba dastaan e kabul actress instagram pictures also wit

24 दिसंबर को टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) ने आत्महत्या कर इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। इसके बाद से ही तुनिषा के बारे में लोग अधिक से अधिक जानना चाह रहे हैं। ऐसे में आपको बताते हैं तुनिषा केस के बारे में कुछ बातें और साथ ही उनके फोटोज, जिन्हें देखकर कभी फैन्स को सुकून मिलता था, तो अब उन्हें देखकर आंसू नहीं रुकते हैं।

2/10

tunisha sharma viral pictures and video ali baba dastaan e kabul actress instagram pictures also wit

तुनिषा शर्मा ने टीवी धारावाहिक 'भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप' और 'चक्रवर्तीन अशोक सम्राट' के अलावा 'फितूर' और 'बार बार देखो' जैसी फिल्मों में अभिनय के जरिए पहचान हासिल की थी। इसके अलावा तुनिषा इन दिनों ‘अली बाबा: दास्तान ए काबुल’ में काम कर रही थीं।

3/10

tunisha sharma viral pictures and video ali baba dastaan e kabul actress instagram pictures also wit

वहीं सोशल मीडिया पर भी वो काफी एक्टिव रहती थीं और अक्सर फोटोज और वीडियोज शेयर करती थीं। तुनिषा शर्मा का इंस्टाग्राम हैंडल @_tunisha.sharma_ है। तुनिषा के इंस्टा पर 1.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं। जबकि वो खुद 239 लोगों को फॉलो करती थीं।

4/10

tunisha sharma viral pictures and video ali baba dastaan e kabul actress instagram pictures also wit

तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) का 24 दिसंबर को मुंबई में उनके परिवार के सदस्यों और टेलीविजन जगत के सहयोगियों की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया गया।

5/10

tunisha sharma viral pictures and video ali baba dastaan e kabul actress instagram pictures also wit

तुनिषा शर्मा के सुसाइड केस में मुंबई पुलिस अभी तक 18 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। वहीं पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि फोरेंसिक दल ने तुनिषा द्वारा कथित रूप से फांसी के लिए इस्तेमाल क्रेप बैंडेज समेत अन्य सामग्री जब्त की।

6/10

tunisha sharma viral pictures and video ali baba dastaan e kabul actress instagram pictures also wit

बता दें कि तुनिषा ने शनिवार को अपने शो के सेट पर आत्महत्या कर ली थी। जे जे अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद, उनके शव को मीरा भायंदर के टेम्भा अस्पताल लाया गया और फिर उसे उनके मीरा रोड स्थित घर ले जाया गया। भायंदर पूर्व में स्थित घोदेव श्मशान भूमि में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

7/10

tunisha sharma viral pictures and video ali baba dastaan e kabul actress instagram pictures also wit

तुनिषा के अंतिम संस्कार में विशाल जेठवा, कंवर ढिल्लों, सायंतनी घोष, शिविन नारंग, दीपिका गोयल अपने पति रोहित राज गोयल के साथ, अनवीत कौर, निर्देशक जोड़ी अब्बास-मस्तान, सिद्धार्थ निगम और अशनूर कौर सहित टेलीविजन और फिल्म जगत के कई और सेलेब्स शामिल हुए।

8/10

tunisha sharma viral pictures and video ali baba dastaan e kabul actress instagram pictures also wit

पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि फोरेंसिक दल ने तुनिषा द्वारा कथित रूप से फांसी के लिए इस्तेमाल क्रेप बैंडेज समेत अन्य सामग्री जब्त की। अधिकारी के अनुसार, कलीना प्रयोगशाला के दल ने सोमवार को सेट का मुआयना किया और उन कपड़ों तथा आभूषणों को भी जब्त कर लिया जो तुनिषा ने शनिवार को घटना वाले दिन पहले थे। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस ने तुनिषा के साथी कलाकार शीजान खान का मोबाइल फोन और कपड़े जब्त कर लिये हैं, जो उसने घटना वाले दिन पहन रखे थे।

9/10

tunisha sharma viral pictures and video ali baba dastaan e kabul actress instagram pictures also wit

गौरतलब है कि तुनिषा के को- स्टार और एक्स बॉयफ्रेंड शीज़ान खान को उसे आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में रविवार को गिरफ्तार किया गया था। वसई के एक पुलिस अधिकारी ने बताया था कि शीजान ने जांच अधिकारियों को बताया था कि तुनिषा के साथ उसके रिश्ते तीन महीने तक रहे और फिर दोनों की बनी नहीं। उसने दोनों के बीच उम्र के अंतर का भी जिक्र किया।

10/10

tunisha sharma viral pictures and video ali baba dastaan e kabul actress instagram pictures also wit

पुलिस ने शीजान एम खान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत मामला दर्ज किया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा इस पूरे मामले में पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।