बच्चे कब बड़े हो जाते हैं पता ही नहीं लगता, खासकर कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के। वो चाहे बंटी तेरा साबुन स्लो है कहने वालीं अवनीत कौर, फुलवा की जन्नत जुबैर या कभी खुशी कभी गम के पू और रोहन। देखें अब कैसे लगते हैं ये तब के 7 बच्चे।
कुछ कुछ होता है की छोटी सी अंजलि जब फगली और स्टूडेंट ऑफ द इयर में आईं तो हर कोई हैरान था। सना अब लॉस एंजेलिस में रहती हैं।
शाहरुख खान की फिल्म कभी खुशी कभी में उनके बेट का रोल करने वाले जिब्रान खान का भी ट्रांसफॉर्मेशन काफी चर्चा में रह चुका है। जिब्रान फिरोज खान के बेटे हैं जिन्होंने महाभारत में अर्जुन का रोल किया था।
कभी खुशी कभी गम में करीना कपूर के बचपन का रोल करने वाली मालविका राज की अब शादी हो चुकी है। वह बचपन में बेबो जैसी लगती थीं। अब भी उनका चेहरा कभी-कभी करीना की झलक मारता है।
कभी खुशी कभी गम में ऋतिक रोशन के बचपन का रोल करने वाले रोहन यानी कविश मजूमदार भी एकदम बदल गए हैं। वह वरुण धवन के साथ मैं तेरा हीरो फिल्म में काम कर चुके हैं।
टीवी पर बंटी तेरा साबुन स्लो है क्या बोलने वाली अवनीत कौर भी काफी बड़ी हो गई हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 31 .8 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
कभी अलविदा न कहना, वास्तुशास्त्र, फूंक जैसी फिल्में और कई टीवी सीरियल्स में चाइल्ड एक्टर के तौर पर काम करने वाली अहसास चन्ना अब कुछ ऐसी दिखती हैं।
बचपन में फुलवा के रोल में फेमस हुईं जन्नत जुबैर रहमानी इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के मामले में शाहरुख खान से भी आगे हैं। फरवरी 2025 तक उनके फॉलोअर्स 49.6 मिलियन दिख रहे हैं। वहीं शाहरुख खान 47.8 मिलियन पर हैं।