This Bollywood Actress Was Pregnant Before Marriage Aborted Her Child After Boyfriend Refused To Accept शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गई थी यह एक्ट्रेस, बॉयफ्रेंड ने बच्चा अपनाने से किया मना; करवाना पड़ा अबॉर्शन
Hindi Newsफोटोमनोरंजनशादी से पहले प्रेग्नेंट हो गई थी यह एक्ट्रेस, बॉयफ्रेंड ने बच्चा अपनाने से किया मना; करवाना पड़ा अबॉर्शन

शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गई थी यह एक्ट्रेस, बॉयफ्रेंड ने बच्चा अपनाने से किया मना; करवाना पड़ा अबॉर्शन

आज हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले हैं जिनके बॉयफ्रेंड ने उनके साथ प्रेग्नेंसी प्लान तो की, लेकिन फिर बच्चे को एक्सेप्ट करने से मना कर दिया और एक्ट्रेस को अबॉर्शन करवाना पड़ा।

Sushmeeta SemwalSat, 10 May 2025 11:29 AM
1/8

बॉलीवुड एक्ट्रेस

बॉलीवुड सेलेब्स में कई बार ऐसे मामले सामने आते हैं जब सेलेब्स को उनका प्यार नहीं मिलता है या फिर प्यार में धोखा मिलता है। अब आपको ऐसी ही एक एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले हैं जो एक पॉपुलर डायरेक्टर के साथ रिलेशन में थीं और लिव इन के दौरान प्रेग्नेंट भी हो गई थीं, लेकिन फिर उनके बॉयफ्रेंड ने बच्चे को एक्सेप्ट करने से मना कर दिया और एक्ट्रेस को फिर अबॉर्शन करना पड़ा।

2/8

मंदाना करीमी

हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वह हैं मंदाना करीमी की। मंदाना ने इस बारे में खुलासा लॉक अब शो में किया था जिसकी जज कंगना रनौत थीं। मंदाना ने बताया कि वह फिल्ममेकर के साथ सीक्रेट रिलेशनशिप में थीं।

3/8

रिलेशन रखा था सीक्रेट

उन्होंने कहा था, मैंने अपना रिलेशन सीक्रेट रखा था क्योंकि मेरा तलाक नहीं हुआ था। लॉकडाउन के दौरान हमने साथ में रहना शुरू भी कर दिया था। वह बोलता था कि वह मुझसे बहुत प्यार करता है। मैं तो उसे अपना पार्टनर भी मानती थी और वह मुझे अपना प्यार बोलता था।

4/8

बच्चे को एक्सेप्ट करने से नहीं था तैयार

मंदाना ने आगे बताया था, 'हमने प्रेग्नेंसी प्लान की, लेकिन जब मैं प्रेग्नेंट हो गई तो वह पीछे हट गया। उसने कहा कि वह इमोशनली तैयार नहीं है पिता बनने के लिए दोबारा। उसका पहले से बच्चा था। एक दिन वह बोला, मुझे विश्वास नहीं होता कि तुम इतनी आसानी से प्रेग्नेंट हो गई वो भी 33 की उम्र में।'

5/8

फिर करवाया अबॉर्शन

इसके बाद वह मुझे मेरे दोस्तों के पास लेकर गया। हम जब वहां गए तो उसने मेरे दोस्त से कहा कि वह तैयार नहीं है। उसने पूरी प्लानिंग की थी मेरे दोस्तों को मनाने के लिए। हम जब घर गए तो उसने मुझे कहा कि तुम्हें समझना होगा, मेरी एक्स अब भी मुझसे दूर नहीं है और मेरे खिलाफ पब्लिक केस है। मैंने फिर अबॉर्शन करवा लिया।

6/8

नहीं बताया था नाम

मंदाना ने यह भी कहा था कि वह उस इंसान का नाम नहीं लेने वाली हैं क्योंकि वह डिजर्व नहीं करता है कि उसका नाम लिया जाए।

7/8

कंगना ने मंदाना को किया सपोर्ट

कंगना ने वहीं मंदाना को कहा था, 'चाहे हम कितनी भी इक्वैलिटी की बात करें, लेकिन हमारे साथ ऐसी चीजें होती हैं। हर बार आप सालों तक इंतजार नहीं कर सकते यह समझने में कि वो इंसान सही है या नहीं। हम महिलाएं चाहती हैं कि हम मां बनें। जो आपने फेस किया वो काफी हिम्मत वाला है। वैसे यह आपकी मर्जी थी, लेकिन मेरे हिसाब से आपको बच्चा रखना चाहिए था।'

8/8

क्यों लिया अबॉर्शन का फैसला

मंदाना ने कहा था, 'मैं नहीं चाहती थी कि मेरे बच्चे का फेमस पिता तो हो, लेकिन वह उसके पास ना हो। मैं एक टूटे हुए परिवार से थी और मैं इसके इमोशनल प्रभाव को समझती हूं।'