बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। आमिर ने न सिर्फ अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं, बल्कि कई बड़े अवॉर्ड भी अपने नाम किए। लेकिन क्या आप जनते हैं, आमिर के साथ काम करने से कई टॉप एक्ट्रेसेस ने इनकार कर दिया था। आइए जानते हैं कौन हैं वो हसीनाएं?
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन का। ऐश्वर्या ने अमिर संग काम करने से इनकार वाली बात खुद ‘द कपिल शर्मा शो’ में बताई थी। उन्होंने कहा था कि फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ में आमिर के अपोजिट काम करने का ऑफर पहले ऐश्वर्या राय को दिया गया था, लेकिन उन्होंने करने से इनकार कर दिया था।
काजोल और आमिर खान की जोड़ी वैसे तो ‘फना’ मूवी में देखी जा चुकी है। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ में आमिर संग काम करने से मना कर दिया था। इस मूवी में करीना कपूर से पहले काजोल को वो रोल ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने राजकुमार हिरानी के इस ऑफर को ठुकरा दिया थाप्।
बॉलीवुड की बेबाक और बिंदास एक्ट्रेस कंगना रनौत भी इस लिस्ट में शामिल हैं। कंगना ने न सिर्फ आमिर खान बल्कि शाहरुख खान और सलमान खान के साथ भी काम करने से इनकार कर चुकी हैं।
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का दम दिखाने वाली प्रियंका चोपड़ा भी आमिर खान के साथ काम करने के ऑफर को ठुकरा चुकी हैं। कंगना को फिल्म ‘गजनी’ में आमिर के अपोजिट रोल ऑफर हुआ था, लेकिन वो फिल्म में लीड एक्ट्रेस के किरदार से कुछ ज्यादा खुश नहीं थी, इसलिए इनकार कर दिया। बाद में असिन को कास्ट किया गया।
जहां आमिर संग काम करने से कई अभिनेत्रियों ने मना किया। वहीं, आमिर ने श्रीदेवी संग काम करने से इनकार कर दिया था। इसके पीछे का कारण आमिर की हाइट थी। आमिर ने खुद कहा था कि वह श्रीदेवी के साथ काम करने के लिए छोटे हैं।
दिव्या को भी आमिर ने मना किया। बता दें कि साल 1992 में उनके लंदन टूर में दिव्या के साथ परफॉर्म करने से आमिर खान ने इनकार कर दिया था, क्योंकि वो थक गए थे।