Tamannaah Bhatia looks stunning in white suit see her simple photos सफेद सूट में तमन्ना भाटिया की खूबसूरती कर देगी दीवाना, देखें फोटोज
Hindi Newsफोटोमनोरंजनसफेद सूट में तमन्ना भाटिया की खूबसूरती कर देगी दीवाना, देखें फोटोज

सफेद सूट में तमन्ना भाटिया की खूबसूरती कर देगी दीवाना, देखें फोटोज

तमन्ना भाटिया सफेद सूट में बला की खूबसूरत लग रहीं हैं, क्या आपने भी देखा उनका ये...

Prashant SinghThu, 27 June 2024 04:44 PM
1/5

तमन्ना भाटिया

साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से फैंस के दिलों की धड़कनों को बढ़ा देने वाली तमन्ना भाटिया को पैपराजी ने कुछ इस लुक-बुक में अपने कैमरे में कैप्चर किया। इस दौरान तमन्ना भाटिया बेहद प्यारी लग रहीं थीं।

2/5

तमन्ना भाटिया का आउटिंग लुक

इन तस्वीरों में तमन्ना भाटिया सफेद सूट में बला की खूबसूरत लग रहीं हैं, जिन पर फैंस दिल हार बैठे हैं।

3/5

तमन्ना भाटिया का किलर अंदाज

फोटोज में तमन्ना भाटिया का ट्रेडिशनल लुक देख इस दौरान फैंस की निगाहें बस उन्हीं पर आकर थम गईं।

4/5

तमन्ना भाटिया फोटोज

तमन्ना भाटिया ने अपने इस आउटिंग लुक को ब्लैक बैग और हील्स के साथ एक्सेसराइज किया।

5/5

तमन्ना भाटिया ने पैप्स को दिए पोज

मिनिमल मेकअप लुक के साथ ओपन हेयरस्टाइल को मैच करते हुए तमन्ना भाटिया ने इस दौरान पैपराजी को देख वेव भी किया।