एकता कपूर ने सुपरनैचुरल ड्रामा नागिन 6 (Naagin 6) पर करोड़ों रुपये दांव पर लगाए हैं। इस शो में बिग बॉस 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश और सिम्बा नागपाल लीड में नजर आते हैं। बहुत कम लोग जानते हैं कि तेजस्वी वाले रोल (शेष नागिन प्रथा) के लिए मेकर्स ने टीवी इंडस्ट्री के 5 जानी-मानी हीरोइनों को अप्रोच किया था। जब बात नहीं बनी तब एकता कपूर ने तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) को नागिन बनाने का फैसला लिया। चलिए जानते हैं कि आखिर वह हसीनाएं कौन हैं, जिन्होंने नागिन 6 का ऑफर ठुकरा (Naagin 6 Rejected by 5 actress) दिया था।
नागिन 6 के मेकर्स सबसे पहले बिग बॉस 13 की स्टार शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के पास गए थे। रिपोर्ट्स की मानें तो शहनाज ने इस शो का ऑफर यह कहते हुए ठुकरा दिया कि वह टीवी से ब्रेक लेकर घरवालों के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहती हैं।
लिस्ट में दूसरा नाम इश्क में मरजावां फेम एक्ट्रेस अलीशा पंवार (Aalisha Panwar) का आता है। अलीशा को इस शो के लिए अप्रोच किया गया था लेकिन बाद में खुद मेकर्स ने ही उन्हें रिजेक्ट कर दिया था। ो
बिग बॉस में नजर आ चुकी माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) को भी प्रथा के रोल का ऑफर मिला था। जब माहिरा ने ऑडिशन दिया तब बात कुछ जम नहीं पाई। वैसे आपको बता दें कि माहिरा बतौर विलेन नागिन के पुराने सीजन का हिस्सा रह चुकी हैं।
एक्ट्रेस हेली शाह (Helly Shah) के पास भी एकता कपूर के शो का ऑफर आया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक इससे पहले ही हेली ने एक प्रोजेक्ट साइन कर दिया था। इसी वजह से वह चाहकर भी इस शो का हिस्सा नहीं बन पाईं।
सुरभि चंदना (Surbhi Chandana) ने नागिन 5 में लीड रोल निभाया था लेकिन मेकर्स ऐसा भी कहा जा रहा है कि नए सीजन में भी मेकर्स उन्हें लेने का मन बना रहे थे। खैर बात नहीं बनी।
आखिर में यह रोल तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) के खाते में आ गया और आज इस शो के एक एपिसोड के लिए वह 2 लाख रुपये चार्ज कर रही हैं।