Shaheer Sheikh as Jack Sparrow to Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin actress Ayesha Singh as Deepika Padukone TV celebs who copied superhit movies iconic scene and character for TRP see pics TRP के लिए टीवी सेलेब्स ने दिखाया फिल्मी अंदाज, पहचान में नहीं आ रहे Jack Sparrow बने शाहीर शेख
Hindi NewsफोटोमनोरंजनTRP के लिए टीवी सेलेब्स ने दिखाया फिल्मी अंदाज, पहचान में नहीं आ रहे Jack Sparrow बने शाहीर शेख

TRP के लिए टीवी सेलेब्स ने दिखाया फिल्मी अंदाज, पहचान में नहीं आ रहे Jack Sparrow बने शाहीर शेख

TRP के लिए तमाम टीवी शो के मेकर्स बॉलीवुड और हॉलीवुड के पॉपुलर सीन को कॉपी करने की कोशिश करते हैं। यहां पर देखिए कुछ ऐसे ही टीवी शो की...

Garima SinghWed, 2 March 2022 01:54 PM
1/10

bollywood hollywood famous scene in tv shows

टीवी शोज के बीच टीआरपी की जबरदस्त रेस देखने को मिलती है। मेकर्स अपने शो को हिट बनाने के लिए तमाम तरह की कोशिशें करते हैं। बीते कुछ सालों में टीवी के कई शो में बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों के आइकॉनिक सीन कॉपी किए जा चुके हैं। आज हम आपको उसी की झलक दिखाने वाले हैं। बता दें कि इन पॉपुलर सीन को रीक्रिएट करने में वक्त तो लगता ही है साथ ही लाखों रुपये भी पानी की तरह बहा दिए जाते हैं। नीचे देखें तस्वीरें...

2/10

shaheer sheikh jack sparrow

एक्टर शाहीर शेख (Shaheer Sheikh) इस तस्वीर में कैप्टन जैक स्पैरो की तरह लग रहे हैं। जल्द ही शाहीर का नया शो वो तो है अलबेला (Woh Toh Hai Albelaa) में नजर आने वाले हैं। 

3/10

imlie ddlj

टीवी सीरियल इमली (Imlie) में कुछ समय पहले ही त्रिपाठी परिवार ने बॉलीवुड की थीम रखकर जमकर पार्टी की थी। इस पार्टी में आदित्य (Gashmeer Mahajani) और इमली (Sumbul Touqeer Khan) ने DDLJ का ये सीन कॉपी किया था। 

4/10

anupama mai hoon naa

फिल्मी सीन को कॉपी करने में तो अनुपमा के मेकर्स भी पीछे नहीं हैं। कुछ दिन पहले ही अनुज और अनुपमा (Anuj and Anupama) ने फिल्म मैं हूं ना (Main Hoon Naa) के गाने को कॉपी किया था। 

5/10

yeh rishta kya kehlata hai

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में तो बॉलीवुड के कई गानों को रीक्रिएट किया जा चुका है। इस सीरियल में नायरा और कार्तिक ने सलमान खान-माधुरी दीक्षित बनकर खूब धमाल मचाया था।

6/10

mohsin khan shivangi joshi

वैसे सिर्फ सीरियल्स में नहीं बल्कि म्यूजिक वीडियो में भी फिल्मी सीन कॉपी कर लिए जाते हैं। मोहसिन खान और शिवांगी जोशी के गाने (Mohsin Khan and Shivangi Joshi song) तेरी अदा में दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (Dilwale Dulhania Le Jayenge) का खेत वाला सीन रीक्रिएट किया गया था।

7/10

ayesha singh

टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में आयशा सिंह ने दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की तरह लोगों का दिल जीत लिया था। ओम शांति ओम (Om Shanti Om) के गाने धूम ताना पर आयशा ने खूबसूरत परफॉर्मेंस दी थी। 

8/10

kartik and naira

ये रिश्ता क्या कहलाता है में शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) और मोहसिन खान (Mohsin Khan) ने एक बार शाहरुख खान और काजोल के सुपरहिट गाने पर परफॉर्मेंस दी थी।

9/10

dil se dil tak bajirao mastani

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla), जैस्मिन भसीन और रश्मि देसाई के सीरियल दिल से दिल तक (Dil Se Dil Tak) में बाजीराव मस्तानी (Bajirao Mastani) की कॉपी की गई थी। मेकर्स ने इस थीम पर एक ट्विस्ट को दिखाने की कोशिश की थी।

10/10

shivin

टीवी के नायरा और कार्तिक (Naira and Kartik) ने बॉलीवुड के लगभग हर एक मशहूर गाने पर डांस किया है। दोनों ने टिप टिप बरसा पर रोमांटिक डांस किया था।