सलमान खान का किसी फिल्म में होना उस फिल्म के हिट होने की गारंटी माना जाता है। लेकिन किसी भी एक्टर की तरह सलमान खान को भी अपने करियर के दौरान कई खराब फिल्मों से जूझना पड़ा है। तो चलिए जानते हैं बॉलीवुड के भाईजान की उन फिल्मों के बारे में जिन्हें IMDb पर सबसे खराब रेटिंग मिली है।
यह फिल्म साल 2009 में आई थी। फिल्म की कहानी एक ऐसे कपल की थी जो एक दूसरे के साथ खुश नहीं हैं, लेकिन अतरंगी सिचुएशन्स में वो अपनी खुशियां ढूंढ लेते हैं। फिल्म लोगों को इतनी बुरी लगी कि इसे सिर्फ 3.4 रेटिंग मिली है।
सलमान खान का रीमेक फिल्मों का पुराना रिकॉर्ड रहा है। यह फिल्म भी हॉलीवुड मूवी 'ऑलमाइटी गॉड' का हिंदी रीमेक थी। लेकिन इसका हाल हॉलीवुड फिल्म जैसा नहीं हुआ। यह बुरी तरह पिटी और इसकी रेटिंग सिर्फ 3.7 है।
सलमान खान की सबसे खराब फिल्मों की लिस्ट में 'ट्यूबलाइट' का भी नाम शुमार है। फिल्म को IMDb पर सिर्फ 3.9 रेटिंग मिली थी।
फिल्म की कहानी एक ऐसे लड़के की है, जो एक खूबसूरत लड़की को फंसाकर उससे शादी कर लेता है, लेकिन जब वो एक दिन गराज में अपनी डायरी छोड़कर चली जाती है तो लड़के के पास उसका पीछा करने के अलावा कोई विकल्प नहीं रह जाता। क्यों? यही फिल्म की कहानी है।
सलमान खान ने फिल्म युवराज में लीड रोल प्ले किया था। लेकिन इस फिल्म को इतना नापसंद किया गया कि इसे IMDb पर सिर्फ 4.1 रेटिंग मिली।
सलमान खान और सोनम कपूर की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' भी इसी फिल्म का हिस्सा है। इस फिल्म को भी 10 में से सिर्फ 4.4 रेटिंग मिली है।
सलमान खान की साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म रेस-3 उनकी सबसे खराब फिल्मों में गिनी जाती है। यह फिल्म लोगों को इतनी बुरी लगी कि पब्लिक रेटिंग प्लेटफॉर्म IMDb पर इसे 10 में से सिर्फ 1.9 रेटिंग मिली है। फिल्म की ना तो कहानी लोगों को जंची और ना ही डायलॉग पसंद आए।