Rani Chatterjee shares her shocking transformation on the social media fans were surprised to see her Fat To Fit look रानी चटर्जी ने दिखाया अपना शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन, Fat To Fit लुक देखकर हैरान हुए फैन्स
Hindi Newsफोटोमनोरंजनरानी चटर्जी ने दिखाया अपना शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन, Fat To Fit लुक देखकर हैरान हुए फैन्स

रानी चटर्जी ने दिखाया अपना शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन, Fat To Fit लुक देखकर हैरान हुए फैन्स

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी का ट्रांसफॉर्मेशन इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उनका फैट टू फिट लुक लोगों को काफी पसंद...

Garima SinghMon, 7 Feb 2022 08:18 AM
1/8

rani chatterjee transformation

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस रानी चटर्जी का फैट टू फिट (Rani Chaterjee Fat to Fit) वाला लुक हमेशा चर्चा में रहता है। अब एक्ट्रेस ने खुद अपने ट्रांसफॉर्मेशन की झलक दी है और साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि कुछ बदलाव वाकई में अच्छे होते हैं।

2/8

4

रानी चटर्जी इन दिनों जिम में खूब पसीना बहा रही हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर आए दिन अपने जिम लुक्स की झलक दिखाती रहती हैं।

3/8

3

रानी चटर्जी अक्सर अपने फैन्स को फिटनेस गोल्स दिया करती हैं। लोगों को जागरूक करते हुए वह लोगों को फिट रहने के लिए कहती हैं।

4/8

2

सोशल मीडिया पर रानी चटर्जी अपने वर्कआउट वीडियो भी शेयर किया करती हैं। फैन्स को रानी चटर्जी के फिटनेस मंत्रा वाले वीडियोज काफी पसंद आते हैं। 

5/8

1

इंस्टाग्राम पर रानी चटर्जी ने अपनी सालों पुरानी एक तस्वीर के साथ-साथ अपना करेंट लुक भी शेयर किया है। साथ ही रानी चटर्जी ने लिखा है, '2014 से 2022....हम कितना बदल जाते हैं...कुछ बदलाव अच्छे होते हैं।'

6/8

5

बता दें कि रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैन्स को उनकी हर एक नई पोस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है।

7/8

6

रानी चटर्जी के ट्रांसफॉर्मेशन को देखकर लोग उनकी तारीफ करते हुए नहीं थकते हैं। एक्ट्रेस ने जिस तरह से खुद को फिट रखना शुरू किया है उसे देखकर लोग और भी जागरूक होते हैं।

8/8

7

रानी चटर्जी ने हाल ही में राजनीति की दुनिया में कदम रखा है। इसी के साथ वो जल्द ही अपना टीवी डेब्यू भी करने वाली हैं।