बॉलीवुड में जब फिल्में बनती हैं तो कई बार उनके साथ विवाद भी जुड़ जाता है। कई फिल्मों को विवाद से फायदा होता है, तो कई बार उन्हें नुकसान तक उठाना पड़ता है। कुछ फिल्में तो कानूनी अड़चनों में फंस जाती हैं।
इसी तरह 1982 में एक फिल्म आई थी, जिसके खिलाफ 34 मामले दर्ज कराए गए थे। इसके बाद उस फिल्म का नाम बदला गया और फिर सुपरहिट साबित हुई और 225 पर्सेंट का प्रॉफिट बनाया था।
1982 में आई निकाह फिल्म को बीआर चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था। यह फिल्म तक विवादों में आई जब इसकी लीड एक्ट्रेस सलमा आघा के साथ हैरेसमेंट की बात सामने आई।
इसके बाद फिल्म को लेकर 35 लीगल केस भी हुए। इन सब विवादों के बाद भी फिल्म ने काफी अच्छा परफॉर्म किया। शुरुआत में फिल्म का नाम निकाह नहीं रखा गया था, बल्कि तलाक-तलाक-तलाक था।
फिर नाम को लेकर भी विवाद हुआ और कई लोगों ने आपत्तियां उठाईं, जिसके बाद फिल्म से जुड़े लोगों ने नाम को बदलने का फैसला किया और निकाह कर दिया। फिल्म में जिस तरह से इस्लामिक रीति-रिवाजों को दिखाया गया था, उसपर कई सवाल उठे और एक के बाद एक 34 केस दर्ज हो गए।
फिल्म का पूरा बजट उस समय चार करोड़ रुपये का था। जब कई विवादों के बाद फिल्म रिलीज हुई तो इसने सभी को चौंका दिया।
दरअसल, फिल्म ने नौ करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। इस तरह इसका प्रॉफिट 225 पर्सेंट हो गया। यह 1982 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल थी।
फिल्म में सलमा के अलावा राज बब्बर, तनुजा, हिना कौसर, असरानी जैसे एक्टर्स थे, जिनकी एक्टिंग के लोग दीवाने थे।