Ragini MMS Returns actress Karishma Sharma raised the temperature with her bold photo shoot see pics latest tv gossip करिश्मा शर्मा ने बोल्ड फोटोशूट करवाते ही ढाया कहर, फैन्स बोले 'फायर है फायर...'
Hindi Newsफोटोमनोरंजनकरिश्मा शर्मा ने बोल्ड फोटोशूट करवाते ही ढाया कहर, फैन्स बोले 'फायर है फायर...'

करिश्मा शर्मा ने बोल्ड फोटोशूट करवाते ही ढाया कहर, फैन्स बोले 'फायर है फायर...'

रागिनी एमएमएस रिटर्न्स फेम करिश्मा शर्मा ने नए फोटोशूट के चलते हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। इन तस्वीरों में करिश्मा बोल्ड पोज देती हुई नजर आ...

Garima SinghFri, 18 March 2022 06:53 AM
1/8

karishma sharma hot photoshoot

टीवी एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा (Karishma Sharma) अक्सर अपनी बोल्डनेस के चलते सुर्खियों में छाई रहती हैं। एक्ट्रेस ने अपने नई फोटोशूट की झलक दिखाई है, जिसे देखने के बाद लोग उन्हें 'फायर' कहकर बुला रहे हैं। करिश्मा शर्मा के फोटोशूट की एक-एक तस्वीर सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही हैं।

2/8

1

नए फोटोशूट में करिश्मा शर्मा अपनी बोल्ड अदाओं से घायल करती हुई नजर आ रही हैं। उनके ओवरऑल लुक में उनकी खूबसूरत ड्रेस चार चांद लगा रही है।

3/8

2

कैमरे की ओर देखते हुए करिश्मा शर्मा ने ऐसे-ऐसे पोज दे डाले हैं कि आप आसानी से उनसे अपनी निगाहें तो नहीं ही हटा पाएंगे।

4/8

3

इन तस्वीरों को देखने के बाद फैन्स करिश्मा शर्मा को फायर का टैग दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, 'अरे ये तो आग है आग....गर्मी बढ़ चुकी है।' बता दें कि एक्ट्रेस की नई तस्वीरों ऐसे ही तमाम रिएक्शन आ रहे हैं।

5/8

3

बता दें कि टीवी के अलावा करिश्मा शर्मा को कई वेब सीरीज में अहम रोल निभाते हुए देखा जा चुका है। इसके अलावा बॉलीवुड फिल्मों में भी वह कुछ यादगार रोल निभा चुकी हैं।

6/8

6

करिश्मा शर्मा का इंस्टाग्राम अकाउंट तो बोल्ड तस्वीरों से भरा हुआ है। फैन्स भी लगातार उनकी नई पोस्ट के लिए बेसब्री से इंतजार करते हैं।

7/8

6

रागिनी एमएमएस रिटर्न्स एक्ट्रेस की ज्यादातर तस्वीरें स्विमिंग पूल या समंदर किनारे के आसपास की होती हैं। खास बात यह है कि हर एक तस्वीर में एक्ट्रेस का कॉन्फिडेंस गजब का होता है।

8/8

6

बता दें कि टीवी के अलावा करिश्मा शर्मा को कई वेब सीरीज में अहम रोल निभाते हुए देखा जा चुका है। इसके अलावा बॉलीवुड फिल्मों में भी वह कुछ यादगार रोल निभा चुकी हैं।