बॉलीवुड में ऐसे तमाम कलाकार हैं जो सिनेमा जगत में आने से पहले डांसर्स थे। डांस जगत से आकर फिल्म इंडस्ट्री में कामयाब होने वाले इन कलाकारों में आप कितनों के नाम जानते थे? चलिए जानते हैं ऐसे एक्टर्स की लिस्ट जिन्होंने डांस से एक्टिंग की दुनिया में आकर नाम रोशन किया।
लिस्ट में पहला नाम है साउथ के स्टार एक्टर-डायरेक्टर प्रभु देवा का। प्रभु देवा डांस की दुनिया के बादशाह हैं और उन्होंने कई फिल्मों में कोरियोग्राभी भी की है। फिर उन्होंने अभिनय जगत में कदम बढ़ाया और कामयाब भी रहे।
कम लोग जानते हैं कि माधुरी दीक्षित को अपनी फिल्मों में कोरियोग्राफी की बहुत ज्यादा जरूरत नहीं पड़ती थीं। एक्ट्रेस के हर डांस मूव के कमाल होने की वजह यह है कि वह एक ट्रेन्ड कथक डांसर हैं।
एक्टर के ज्यादातर फैंस जानते हैं कि शाहिद कपूर सिनेमा जगत में कामयाब होने से पहले एक बैकग्राउंड डांसर थे। सोशल मीडिया पर आज भी उनके कई वीडियो उपलब्ध हैं जिनमें वो किसी गाने में बतौर बैकग्राउंड डांसर नजर आ रहे हैं।
रणवीर सिंह की पत्नी, एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपना नाम रोशन किया है। कम लोग जानते हैं कि दीपिका पादुकोण ने फराह खान की कोरियोग्राफी में बने सॉन्ग धूम मचाले में बतौर बैकग्राउंड डांसर काम किया था।
कम लोग जानते हैं कि अरशद वारसी ने सिनेमा जगत में कामयाबी पाने से पहले काफी वक्त तक बतौर बैकग्राउंड डांसर काम किया है। वह 'वॉन्टेड' और 'रेडी' जैसी फिल्मों में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर नजर आ चुके हैं।
एक्ट्रेस डेजी शाह ने मिस इंडिया का खिताब जीतने और सिनेमा जगत में कदम रखने से पहले बतौर बैकग्राउंड डांसर काम किया है।