अप्रैल का पहला हफ्ता मजेदार होने वाला है। इस हफ्ते ओटीटी पर 6 फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं।
नयनतारा, आर माधवन और सिद्धार्थ की फिल्म 'टेस्ट' सीधे OTT पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में तीन लोगों की कहानी दिखाई जाएगी, जिनकी जिंदगी आपस में जुड़ी हुई है। इनमें से एक क्रिकेट खिलाड़ी है, दूसरा वैज्ञानिक और तीसरा टीचर है। इसे आप 4 अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
'चमक' के पहले सीजन को खूब तारीफ मिली थी। अब इसका दूसरा सीजन आने वाला है। 'चमक: द कन्क्लूजन' 4 अप्रैल को SonyLIV पर स्ट्रीम होने वाला है।
'अदृश्यम 2 - द इनविजिबल हीरोज' एक जासूसी थ्रिलर सीरीज है। इसका दूसरा सीजन 4 अप्रैल से 'सोनी लिव' पर स्ट्रीम होगा। इस सीजन में पूजा गौर और एजाज खान हैं।
'किंग्सटन' एक तमिल फैंटेसी-हॉरर फिल्म है, जो 7 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। वहीं 4 अप्रैल को ये ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होने जा रही है।
'बॉन्ड्समैन' एक अमेरिकी एक्शन हॉरर वेब सीरीज है, जो 'अमेजन प्राइम वीडियो' पर 3 अप्रैल को रिलीज होगी।
'टच मी नॉट' एक क्राइम ड्रामा सीरीज है। ये सीरीज 4 अप्रैल, 2025 को 'जियो हॉटस्टार' पर प्रीमियर होगी।