Nia Sharma looks so beautiful like an angel in a multi-coloured and designed lehenga and blouse set निया शर्मा का देसी अवतार देख क्रेजी हुए फैंस, बोले - खूबसूरत नारी
Hindi Newsफोटोमनोरंजननिया शर्मा का देसी अवतार देख क्रेजी हुए फैंस, बोले - खूबसूरत नारी

निया शर्मा का देसी अवतार देख क्रेजी हुए फैंस, बोले - खूबसूरत नारी

निया शर्मा मल्टीकलर और डिजाइन वाले लहंगा और ब्लाउज सेट में किसी अप्सरा सी हसीन लग रहीं हैं,...

VikasThu, 27 June 2024 02:29 PM
1/7

निया शर्मा

टीवी की दुनिया की हॉट एक्ट्रेस निया शर्मा अपने लेटेस्ट लुक को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। इन तस्वीरों में निया शर्मा का देसी अवतार देखने लायक है, तो आइए आपको दिखाते हैं उनकी ये फोटोज।

2/7

निया शर्मा ब्यूटीफुल लुक

इन तस्वीरों में निया शर्मा मल्टीकलर और डिजाइन वाले लहंगा और ब्लाउज सेट में किसी अप्सरा सी हसीन लग रहीं हैं।

3/7

निया शर्मा का देसी लुक

निया शर्मा ने लहंगे के साथ मैचिंग दुपट्टा भी कैरी किया है, जो उनके इस लुक में एक्स्ट्रा ग्रेस जोड़ने का काम कर रहा है।

4/7

ट्रेडिशनल लुक में निया शर्मा

निया शर्मा ने अपने इस ट्रेडिशनल लुक को मांग टीका, झुमके, नथ, रिंग्स, कड़े और गले में हैवी हार के साथ एक्सेसराइज किया।

5/7

निया शर्मा का स्टाइल

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए निया शर्मा ने इन्हें कैप्शन दिया - सजना सवरना तो हमारे खून में होता है।

6/7

निया शर्मा फोटोज

निया शर्मा की इन तस्वीरों पर उनके लाखों फैंस - खूबसूरत नारी, ऑसम, खूबसूरत, लुकिंग वाओ, सो ब्यूटीफुल, गॉर्जियस और प्यारी जैसे कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं।

7/7

निया शर्मा का अंदाज

ग्लॉसी मेकअप के साथ मैच करते हुए निया शर्मा ने इस दौरान अपने बालों को पीछे की तरफ खुला छोड़ा है, जो उन पर काफी सूट कर रहे हैं। (सभी फोटोज - इंस्टाग्राम)