Naagin 6 actress Tejasswi Prakash and Karan Kundrras fans pull Nishant Bhatts legs for ruining the Tejrans dinner date see viral pics latest tv gossip तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा के डिनर डेट पर 'कबाब में हड्डी' बना ये शख्स, खफा हुए #Tejran के फैन्स
Hindi Newsफोटोमनोरंजनतेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा के डिनर डेट पर 'कबाब में हड्डी' बना ये शख्स, खफा हुए #Tejran के फैन्स

तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा के डिनर डेट पर 'कबाब में हड्डी' बना ये शख्स, खफा हुए #Tejran के फैन्स

तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की डिनर डेट में निशांत भट्ट बन गए कबाब में हड्डी? देखें किस तरह लोग कर रहे हैं...

Garima SinghMon, 7 March 2022 12:09 PM
1/7

tejasswi prakash karan kundrra nishant bhatt

बिग बॉस 15 के बाद तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और करण कुंद्रा (Karan Kundrra) लगातार व्यस्त हैं। करण अपने नए शो लॉक अप की शूटिंग में व्यस्त हैं। तो वहीं तेजस्वी प्रकाश भी नागिन 6 (Naagin 6) के बिजी शेड्यूल के बीच अपने बाकी प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रही हैं। टाइट शेड्यूल के बीच किसी तरह दोनों एक-दूसरे के लिए समय निकाल रहे हैं और बीती रात भी दोनों डिनर डेट पर पहुंचे हुए थे। इस दौरान बिग बॉस ओटीटी और बिग बॉस 15 में नजर आ चुके निशांत भट्ट (Nishant Bhatt) भी वहीं पर थे। तीनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

2/7

5

बीती रात ही करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश डिनर डेट पर पहुंचे हुए थे और उनके साथ क्लोज फ्रेंड निशांत भट्ट भी साथ नजर आए। इस दौरान के वीडियो करण और तेजस्वी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए हैं।

3/7

4

तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा ने बिग बॉस 15 के दौरान निशांत भट्ट के साथ खूब धमाल मचाया था और शो खत्म होने के बाद पहली दफा ही यह सभी लोग में मिले हैं।

4/7

1

इन तस्वीरों को देखने के बाद तेजरन के फैन्स निशांत भट्ट की टांग खींचने लगे हैं। लोगों का कहना है कि तेजस्वी और करण की डिनर डेट में वह कबाब में हड्डी का काम कर रहे हैं। 

5/7

2

वैसे निशांत से मिलने के बाद करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की खुशी तो देखते ही बन रही है। दोनों ने निशांत के साथ मिलकर खूब मस्ती की और वीडियो भी बनाए।

6/7

3

अपनी इंस्टा स्टोरी पर करण कुंद्रा ने उस रेस्टोरेंट की झलक भी दिखाई है जहां पर वह तेजस्वी और निशांत के साथ बैठकर डिनर का लुत्फ उठा रहे थे।

7/7

6

बता दें कि बिग बॉस के फिनाले के दौरान तेजस्वी और करण को कई मौके पर निशांत भट्ट ने डांस की क्लासेस भी दी थी। इसी दौरान तीनों की बॉन्डिंग भी बढ़ी थी।